12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसे कहते हैं कबाड़ से जुगाड़: कटनी के सुरम्य पार्क में हो गया गजब का सौंदर्यीकरण, अब चलने वाली है यह ट्रेन

सुरम्य पार्क में नगर निगम द्वारा खास पहल शुरू की गई है। अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर में तीन पार्कों का विस्तार हो रहा है तो वहीं कटायेघाट पार्क अब नए स्वरूप में नजर आने लगा है। खास बात यह है कि इस पार्क को नया स्वरूप देने के लिए नगर निगम द्वारा बड़े प्रोजेक्ट के तहत एक करोड़ा 17 लाख रुपये से संवारा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 12, 2020

Nagar nigam katni did development work of Katayaghat Park

Nagar nigam katni did development work of Katayaghat Park

कटनी. सुरम्य पार्क में नगर निगम द्वारा खास पहल शुरू की गई है। अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर में तीन पार्कों का विस्तार हो रहा है तो वहीं कटायेघाट पार्क अब नए स्वरूप में नजर आने लगा है। खास बात यह है कि इस पार्क को नया स्वरूप देने के लिए नगर निगम द्वारा बड़े प्रोजेक्ट के तहत एक करोड़ा 17 लाख रुपये से संवारा जा रहा है। महामाया ट्रेडर्स द्वारा पार्क को व्यवस्थित करने का काम दिया गया है। पहले जैसे अब फरवरी माह से फिर नागपुर की ट्रेन कटनी में दौड़ेंगी। इसके लिए द्रुत गति से काम जारी है। अमृत प्रोजेक्ट के तहत पार्क में पेवर ब्लॉक, वॉकिंग टै्रक, फैंसिंग का कार्य, पाथ-वे, वोटिंग सिस्टम के अलावा अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हालांकि पार्क के सौंदर्यीकरण का काम एक साल से चल रहा है। जनवरी माह में इस कार्य को पूरा करने अब पहल की जा रही है। खास बात यह है कि यहां पर बगैर लागत के पार्क के सौंदर्य को निखारा जा रहा है। कबाड़ की सामग्री से पार्क को सुंदर बनाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा पुराने पाइप, वाहनों के पुराने टॉयर, चैन, पुरानी लाइटों सहित अन्य सामग्री के माध्यम से पार्क को आकर्षक बनाया जा रहा है।

अजब-गजब: चार माह में पांच बार बुलाई बैंकर्स की बैठक, एक माह पहले लोन के लिए भेजे 691 प्रकरण, एक भी नहीं हो पाया स्वीकृत

यह हुआ है काम
पुराने टॉयरों के झूले, बैठने के लिए बैंच, बच्चों के लिए पूल, टॉयरों की क्यारी बनाकर उमें फूल सहित सुंदरता वाले पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा सुंदर क्यारियां तैयार की जा रही हैं। पार्क की क्यारियों, दीवारों, पौधें में आकर्षक रंगरोगन के साथ लाइटिंग का खास इंतजाम किया जा रहा है। बता दें कि पार्क की सुरक्षा के लिए कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने भी निर्देशित किया है। पार्क के गेट में पेवर ब्लॉक लगाने का भी काम कराया गया है। कटायेघाट मार्ग को भी बेहतर करने कहा है। मार्ग में संकरी पुलिया के चौड़ीकरण का भी काम शीघ्र शुरू होना है। इसके अलावा अमृत प्राजेक्ट से भी पार्क को संवारने का काम हो रहा है।

20 मिनट में इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना करने का दावा, लेकिन बड़े जंक्शन में बन रही यह स्थिति, तर्क भी हैरानी भरे

एक दशक पहले यह था स्वरूप
शहर का एकमात्र सुरम्य पार्क पिछले पांच सालों में अपने अस्तित्व को काफी खोया है। एक दशक पहले के पार्क की बात करें तो यह शहरवासियों के लिए खास स्पॉट था। पार्क में चलती रेलगाड़ी, ट्रेन के डिब्बों में बैठकर मनोरंजन करते बच्चे, यहां पर झील में वोटिंग का लोग लुत्फ उठाते थे, झर-झर करता झरना, पक्षियों का कलरव, एक से बढ़कर एक पक्षी व वन्य जीव यहां पर मौजूद थे, जिन्हें देखने के लिए व पिकनिक के लिए बड़ी संख्या में युवा, बच्चे व पैरेट्स पहुंचते थे, लेकिन बीच में नगर निगम की अनदेखी व अव्यवस्था के कारण लोगों का मोह भंग हो गया था, अब निगम द्वारा फिर से पार्क की रंगत में निखार लाने प्रयास शुरू किया गया है।

इनका कहना है
सुरम्य पार्क को सुंदर बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम में कई पुरानी सामग्री पड़ी थी, जिसका उपयोग कर पार्क को सुंदर बनाया जा रहा है। इसमें तेज गति से काम चल रहा है। पार्क में लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं व सुंदर माहौल मिले इस दिशा में पहल की जा रही है।
शैलेंद्र शुक्ला, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम।