
Negligence in sterilization operation in badwara katni
कटनी/बड़वारा. जिले में परिवार नियोजन के तहत आयोजित होने वाले नसबंदी कैंपों में बेपरवाही सुधरने का नाम नहीं ले रही। इस ओर न तो ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ध्यान दे रहे और ना ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी। हर शिविर के लिए विशेष बजट जारी होने के बाद भी मनमानी जारी है। ऐसा ही एक मामला बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है। जहां पर नियमों की अनदेखी करते हुए महिलाओं के ऑपरेशन किए गए। बड़वारा में सुबह से नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए 57 महिलाएं पहुंची। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ऑपरेशन का इंतजार करती रहीं। परिजनों ने बताया कि शाम 4 बजे के बाद जिला अस्पताल से सर्जन डॉ. आरबी सिंह पहुंचे, इसके बाद ऑपरेशन शुरू हुए। परिजनों ने कहा कि ठंड व बारिश के चलते ऑपरेशन देर से शुरू होने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के बाद ग्रामीण क्षेत्र में जाने के लिए वाहनों का आना-जाना बंद हो जाता है, ऐसे में उन्हें घर ले जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक पलंग में दो महिलाएं
ऑपरेशन के बाद महिलाओं को लिटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पलंग भी नहीं रहते। इतना ही नहीं एक पलंग में दो महिलाओं को लिटा दिया जाता है। जिससे महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार नियमों की अनदेखी के कारण हितग्राही व परिजन परेशान होते हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी व्यवस्था सुधार पर ध्यान नहीं दे रहे।
एक सर्जन के भरोसे जिला
स्वास्थ्य अधिकारी शिविर देरी से शुरू होने का सिर्फ यही तर्क देते हैं कि उनके पास सिर्फ एक सर्जन है। हालांकि बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा क्षेत्र के लिए जबलपुर जिला से सर्जन आते हैं, इसके बाद सभी कटनी, बरही, बड़वारा आदि स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर ऑपरेशन शुरू नहीं होते। देरशाम ही ऑपरेशन शुरू किए जाते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का तर्क रहता है कि महिलाओं को फिजिकली फिटनेस देना है, फॉर्म, मेडिकल जांच, दवा आदि देकर महिला को दिनभर ऑपरेशन के लिए तैयार किया जाता है।
इनका कहना है
बजट के अनुसार व्यवस्था की गई है। सर्जन डॉ. आरबी सिंह चार बचे पहुंचे हैं उसके बाद से ऑपरेशन शुरू हुए। दरी-कंबल आदि की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था और बेहतर रहे इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. अनिल झामनानी, बीएमओ बड़वारा।
कैंप में चिकित्सक समय पर पहुंचें और व्यवस्थाएं सभी रहें। इस पर ध्यान दिया जाएगा। ऑपरेशन में संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए सभी बीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं। लापरवाही पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. एसके निगम, सीएमएचओ।
Published on:
14 Dec 2019 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
