26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवविवाहिता की रास्ते में मौत, बेरहम ड्रायवर छोड़कर जाने लगा, पैसे देने पर हुआ राजी

एक नवविवाहिता की रास्ते में मौत हो जाने पर जननी वाहन 108 का चालक शव को वहीं छोड़कर जाने लगा, रास्ते में शव को उतारने पर महिला के परिजन टेंशन में आ गए.

2 min read
Google source verification
नवविवाहिता की रास्ते में मौत, बेरहम ड्रायवर छोड़कर जाने लगा, पैसे देने पर हुआ राजी

नवविवाहिता की रास्ते में मौत, बेरहम ड्रायवर छोड़कर जाने लगा, पैसे देने पर हुआ राजी

कटनी. एक नवविवाहिता की रास्ते में मौत हो जाने पर जननी वाहन 108 का चालक शव को वहीं छोड़कर जाने लगा, रास्ते में शव को उतारने पर महिला के परिजन टेंशन में आ गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब कैसे महिला का शव लेकर जाएंगे, काफी मिन्नतें करने के बाद वह 1500 रुपए देने पर शव को अस्पताल तक ले जाने के लिए राजी हुआ, जहां महिला का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। इस प्रकार मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार कटनी जिले के कैमोर निवासी एक नवविवाहिता खाना बनाने के दौरान अचानक स्टोव भपकने के कारण जिंदा जल गई, जिसे कटनी जिला अस्पताल से उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया था, जबलपुर ले जाने के दौरान जब रास्ते में नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया तो जिस 108 वाहन से महिला को ले जाया जा रहा था, उसका चालक नवविवाहिता को वहीं उतारने लगा, उसने महिला की मौत होते ही शव को ले जाने से मना कर दिया, ऐसे में परेशान घरवानों ने चालक को हाथ पैर भी जोड़े, लेकिन वह तब तक नहीं माना जब तक किसी उसे पैसे नहीं दिए गए, पहले तो उसने 3 हजार रुपए की मांग की, लेकिन परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 1500 रुपए ही दे पाया, तब जाकर महिला का शव चालक ने अस्पताल तक पहुंचाया। जहां शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।


अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि कैमोर निवासी नवविवाहिता लक्ष्मी पति मोहित दहिया (21) 9 फरवरी को घर में कार्य के दौरान स्टोव की आग से जलकर गंभीर रूप से झुलस गई थी। लक्ष्मी को उपचार के लिए विजयराघवगढ़ शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। शुक्रवार शाम महिला की हालत बिगडऩे पर उसे 108 से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। नवविवाहिता की मौत पर तहसीलदार द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे।

मृतिका के साथ मुन्नी बाई ने बताया कि बहू लक्ष्मी की मौत रास्ते में ही पनागर के समीप हो गई थी। बहू की मौत के बाद एंबुलेंस चालक रास्ते में ही उतारने लगा और कहा कि दूसरी एंबुलेंस से शव वापस लेकर आओ। इसके बाद पहले उसने 3000 की मांग की फिर 1500 रुपए देने पर वह वापस लेकर आया।

यह भी पढ़ेः इंदौर में भीषण आग का तांडव, मची अफरा-तफरी, फैक्ट्री में हो रहे ब्लास्ट, देखें वीडियो