
Nude Video, Calling, Thug, Cyber Crime, Izzat, Yuva, Katni News
कटनी। ठगी के तमाम तरीके आजमाने के बाद साइबर अपराधियों ने न्यूड वीडियो को अपना हथियार बनाया है। शहर में लोगों के पास इस तरह के काल आ रहे हैं और लोग इनके जाल में फंस रहे हैं। कई लोग हजारों रुपए गवां चुके हैं तो कई लोग परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। साइबर सेल में हर दूसरे दिन इस तरह की शिकायत पहुंच रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि हर उम्र का व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है। हालांकि युवाओं की संख्या इसमें सबसे अधिक है। साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में जागरूकता से ही बचा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से अंजान नंबरों व सोशल मीडिया अकांउट बनाकर दोस्ती की जा रही है। जान-पहचान बढ़ाने के बाद वीडियो कॉल किया जाता है। वीडियो कॉल करते ही दूसरी तरफ मौजूद लड़की स्क्रीन पर अश्लील हरकतें करती हैं। लोग झांसे में आकर इधर अश्लील हरकतें शुरू करते हैं। उधर स्क्रीन रिकॉर्ड के जरिए सब कुछ ठग के पास पहुंच जाता है। इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली की जाती है। पहले लड़की बदनाम करने की धमकी देकर पैसा वसूलती है। यदि व्यक्ति लड़की के जाल में नहीं फंसता तो उसे फोन किया जाता है। दूसरी तरफ से खुद को दिल्ली का साइबर सेल अधिकारी बताकर व्यक्ति फोन करता है कहता है कि आपके खिलाफ एक युवती ने शिकायत की है। आपके घर पुलिस टीम आ रही है। यदि कार्रवाई से बचना है तो युवती को मैनेज कर लो।
लड़की होती ही नहीं बस झांसा होता है - साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि पुराने केसेस में देखा गया है कि वीडियो कॉल करने के दौरान ठग, एक रिकॉर्डेड वीडियो चला रहे होते हैं। कॉल पर बात करने वाले को लगता है सामने कोई बात कर रहा, लेकिन होता पहले से रिकॉर्ड वीडियो है। इसमें कोई युवती या युवक अश्लील बात करता दिख जाता है। लोग झांसे में आकर इधर अश्लील हरकतें शुरू करते हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं।
साइबर सेल में करें शिकायत
साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर सेल संचालित है। सेल में विशेषज्ञों की टीम ऐसे अपराधों पर नजर रखती है। साइबर सेल में पीडि़त सीधे जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा थानों के माध्यम से भी शिकायतों को जांच के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करें।
केस-1
शास्त्री कॉलोनी निवासी एक व्यापारी के पुत्र ने वीडियो कॉल रिसीव कर ली। सामने न्यूड लड़की थी, जिसने युवक को बातों में फंसाकर न्यूड होने को मजबूर कर दिया। अगले ही दिन उनके पास फोन आया। बात करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम दिल्ली का हेड बताया। कहा कि उसके खिलाफ एक युवती ने शिकायत की है। मैनेज कर लें, नहीं तो वह फोर्स लेकर घर पहुंच जाएगा। युवक ने 22 हजार रुपए जमा करा दिए लेकिन उससे एक लाख रुपए की मांग हो रही है।
केस-2
एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा निवासी एक स्वास्थ्यकर्मी युवक को वीडियो कॉल आया। युवती ने बात की और फिर दोनों न्यूड हो गए। कॉल कटने के एक घंटे बाद फोन आया कि एकाउंट में रुपए डलवा दो नहीं तो रिश्तेदारों को न्यूड वीडियो सेंड कर दी जाएगी। युवक परेशान हो गया। इसके बाद उसने अपने एक एडवोकेट मित्र को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद एडवोकेट मित्र के माध्यम से उसने साइबर सेल पहुंचकर शिकायत की।
&वर्तमान में यह देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है। युवा व ्रप्रौढ़ को निशाना बनाकर वीडियो कॉल किया जाता है। अंजान युवती जाल में फंसाकर भावनाओं को उत्तेजित करती है, जिससे लोग गलती कर बैठते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग व स्क्रीनशॉट के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। अंजान मित्रों व वीडियो कॉल से बचें। यदि कोई ब्लैकमेल कर रहा है तो सीधे पुलिस की मदद लें।
मनोज केडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Published on:
30 Aug 2022 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
