24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से उतरकर ऑटो से सर्किट हाउस पहुंचे कलेक्टर पंकज जैन

चार्ज लेकर देखा कार्यालय, कलेक्ट्रेट में गंदगी पर नाजिर को लगाई फटकार

less than 1 minute read
Google source verification
Pankaj Jain, collector katni arrives auto at circuit house

ट्रेन से उतरकर ऑटो से सर्किट हाउस पहुंचे कलेक्टर पंकज जैन

कटनी. कलेक्टर पंकज जैन गुरुवार को कटनी कलेक्टर का पदभार संभाला। पंकज जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के आइएएस ऑफीसर हैं। इससे पूर्व वे जिला पंचायत विदिशा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे हैं। कलेक्टर पंकज जैन गुरुवार सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। पूर्व कलेक्टर केवीएस चौधरी से चार्ज लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर ने पहले ही दिन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। अलग-अलग कक्ष पहुंचकर वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्ट्रेट भवन में गंदगी पर नाजिर को फटकार भी लगाई। इधर कलेक्टर के कटनी पहुंचने पर ट्रेन से उतरकर स्टेशन से सर्किट हाउस तक ऑटो से पहुंचने की भी चर्चा रही।
कलेक्टर पंकज जैन ने पत्रिका को बताया कि कहीं भी नियम तोड़कर काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिर मामला खनन से जुड़ा हो या किसी भी दूसरी विभागीय गतिविधियों से। उन्होंने बताया कि डिजिटल तकनीक कई काम आसान करती है तो ऐसी तकनीक का उपयोग करना चाहिए। शासकीय कर्मचारियों की मॉनीटरिंग और हाजिरी सहित दूसरी गतिविधियों के लिए पहले से लागू लोकसेवक एप के प्रयोग को उन्होंने अच्छा कदम बताया है।