
रामेश्वरम के लिए ट्रेन आज जाएंगी, 965 वरिष्ठ तीर्थयात्री होंगे शामिल
कटनी. कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पांच दिनों तक के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिनका समय और बढ़ा दिया गया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर 19 दिसंबर तक रद्द की गई है। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 51676 चौपन-कटनी पैसेंजर को भी 19 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 116051 मदनमहल-सिंगरौली इंटरसिटी को 20 दिसंबर तक व ट्रेन क्रमांक 11652 सिंगरौली-मदनमहल इंटरसिटी को 20 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सिंगरौली लाइन में सेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क चल रहा है। बता दें कि सिंगरौली लाइन के ग्रामीण क्षेत्र के यात्री कटनी-चौपन पैसेंजर में बड़ी मात्रा में यात्रा करते हैं, पैसेंजर के रद्द होने से उनकी परेशानी गंभीर हो गई है। विकास कार्य को लेकर रद्द की गईं ट्रेनों से यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कुछ ट्रेनों का हाल्ट चल रहा है।
इन ट्रेनों का रहेगा ठहराव
जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 11746 हावड़ा-जबलपुर का एनकेजे से सिंगरौली तक सभी स्टेशनों में रुकते हुए, ट्रेन क्रमांक 19608 अहमदाबाद-कलकत्ता खन्नाबंजारी, बरगवां, ट्रेन क्रमांक 13026 भोपाल-हावड़ा खन्नाबंजारी, बरगवां, ट्रेन, 18010 अजमेर-संतरागाछी खन्नाबंजारी, ब्योहारी, बरगवां, 13025 हावड़ा-भोपाल बरगवां, खन्नाबंजारी में रुक रही है।
इनका कहना है
कटनी-सिंगरौली लाइन में अधोसंरचना विकास को लेकर यह निर्णय लिया गया है। काम पूरा होते ही यातायात यथावत हो जाएगा। काम तेज गति से जारी है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।
ट्रेन में दो लोगों की मौत
ट्रेन में यात्रा के दौरान दो यात्रियों की मौत हो गई है। सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि १२१६५ रत्नागिरी जनरल कोच में राहुल नामदेव पिता रामलाल (२८) मढ़ोताल जबलपुर दोनों किडनी खराब थी, डायलिसिस के लिए बनारस जा रहा था। सिहोरा के आसपास मौत हो गई। इसी तरह भगत सिंह उर्फ विश्वजीत पिता सत्यनारायण (३८) निवासी पीलापुर थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर बिहार ट्रेन १२२९५ संघमित्रा ए-३ बर्थ नंबर ५ में यात्रा कर रहा था। कैंसर रोगी था, जिसकी मौत हो गई थी। ट्रेन ८ बजे कटनी आई और ९ बजे शव उतरने के बाद रवाना हुई। रेलवे ने जीआरपी को मैमों दिया। जिसपर जीआरपी ने मामले को जांच में लिया है।
कमांडेंट ने अलर्ट रहने जारी किए निर्देश
नागरिक संसोधन बिल को लेकर कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। साउथ क्षेत्र के स्टेशनों में हुई छुटपुट घटनाओं को लेकर कटनी में भी अलर्ट रहने के लिए आरपीएफ ने निर्देश जारी किए हैं। आरपीएफ कमांडेंट जयन्ना कृपाकर ने पोस्ट प्रभारी दिनेश सिंह सोये को तीन स्टेशनों में विशेष सुरक्षा रखने कहा है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नजर रखने कहा है।
रेलवे जीएम का दौरा कल
दक्षिण पूर्व मध्य रेल व पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम गौतम बैनर्जी रविवार को कटनी का दौरा करेंगे। कटनी, मुड़वारा, साउथ रेलवे स्टेशन सहित एनकेजे आदि का दौरा करेंगे। विकास कार्या आदि को लेकर चर्चा करेंगे। दौरे को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है।
Published on:
14 Dec 2019 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
