पत्रिका जागो जनमत कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी बेबाकी से बात, कहा शहर में हो मूलभूत सुविधाओं पर काम, दूर हो बेरोजगारी व समस्याएं
कटनी. शहर में अभी समस्याओं का अंबार है, मूलभूत सुविधाओं की कमी से लोग जूझ रहे हैं। शहर के किसी भी मार्ग में निकल जाओ, दो मिनट के मार्ग में 10 से 15 मिनट लगते हैं, यातायात व्यवस्था बेपटरी है, सडक़ों की हालत खस्ता है। जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग, आदर्श कॉलोनी से नई बस्ती मार्ग, बाजार क्षेत्र, मॉडल रोड में सडक़ों के परखच्चे उड़े हैं, कटनी नदी के पानी से शहर की 80 फीसदी आबादी प्यास बुझाती है, लेकिन वह दुर्दशा का शिकार है, जलस्रोत गंदे हैं। पार्क भी सीमित हैं, इन सब पर नेताओं को फोकस करना चाहिए...। यह बात पत्रिका जागो जनमत अभियान के गोविंद देव मंदिर में महिलाओं ने बेबाकी से रखी। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की शत प्रतिशत सशक्त भागीदारी को लेकर पत्रिका द्वारा जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत महिलाओं का कहना था कि सरकारें आती हैं और चली जाती हैं, लेकिन आम जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, इनपर निश्चित समय में काम पूरा होना जरूरी है। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगार हो गया है इस पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि बच्चे पढऩे के बाद बेरोजगार यदि घूम रहे हैं तो यह चिंतनीय है। महिलाओं ने यह भी कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर वोट कीमती है। दो दिन बाद 17 नवंबर को हर व्यक्ति को लोकतंत्र के इस उत्सव में आहुति देनी होगी। हम ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो हमारी समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें। महिलाओं ने कहा कि वे अपने आस-पड़ोस, गांव में बसे रिश्तेदारों, दोस्तों, जानने वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी।
शहर के इन मुद्दों पर सभी ने रखी बात
शहर व जिले में काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन वह नाकाफी हैं। सडक़ों की स्थिति सुधरनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज, माइनिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए, युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडऩा होगा।
कांता भौमिया।
भागम-भाग जिंदगी में अब लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होता, प्रमुख जिला होने के बाद भी हवाई पट्टी नहीं बनी यह दुर्भाग्य है। पार्किंग सुविधा पर काम हो, बाजार के हालात सुधरने चाहिए। सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान देना होगा।
आशा शर्मा।
शहर में कई साल से सीवर लाइन खुदी पड़ी है, ड्रेनेज और सडक़ों की हालत सुधारें। पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ हो, ताकि बाजार आने-जाने में दिक्कत न हो। उद्योगों की स्थापना हो, जिसमें युवाओं को रोजगार मिले।
उर्मिला शर्मा।
शहर में अस्थाई अतिक्रमण बड़ी समस्या है, वह ठीक हो। शहर में प्रदूषण कम करने, पॉलिथिन पर प्रतिबंध लगाने, गौ संरक्षण व संवर्धन, जहरमुक्त खेती पर काम होना चाहिए। महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।
पूजा शर्मा।
कई जगह पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, शहर व जिले में अपार संभावनाओं के बाद भी विजयराघवगढ़ किला हेरीटेज में चला गया, तिगवां, बडग़ांव, कारीतलाई, कुडिय़ाघाट को पर्यटन की पहचार मिले। शहर में सफाई बेहतर हो।
संध्या उपाध्याय।
कहने को तो शहर में तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन, मुड़वा रा व कटनी साउथ हैं, तीनों के पहुंच मार्ग खराब हैं। प्लेटफॉर्मों में यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। सुरक्षा के भी इंतजाम नहीं हैं।
राधा शर्मा।
पत्रिका का जागो जनमत अभियान बेहद सराहनी है। लोगों को मतदान करने से लेकर योग्य उम्मीदवार चुनने का आवाहन खास पहल है। लोग 17 नवंबर को घरों से निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में आहुति सभी जिलेवासी अवश्य करें।
पिंकी गौर।
अच्छे व पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि को चुनें। हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो जो हमारे शहर व गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान करें और महिलाओं की समस्याओं को सुनें। बेरोजगार बढ़ी है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर हो।
उमा शर्मा।
हर मतदाता वोट करे, पत्रिका ने यह बेहतर अभियान चलाया है, इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। लोग स्वयं वोट करें, साथ ही औरों को जागरुक करें, सभी लोग ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक मतदान करें, फिर नेता विकास पर ध्यान दें।
सोनाली गौर।