26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

#पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान: विधायक सहित हजारों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ, सफाई के लिए देंगे 70 घंटे, वीडियो में देखें अद्भुत नजारा

दिन की शुरूआत से लेकर रात तक प्लास्टिक ने किसी न किसी रूप में आपके हर पल पर कब्जा कर रखा है। प्लास्टिक हर जगह है, हर समय है। ऐसे में इन दोनों को बॉय-बॉय करने का वक्त आ गया है। इस भयावह खतरे निजात दिलाने के लिए पत्रिका ने 'स्वर्णिम भारत अभियान' की शुरुआत गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह से शुरू की है। इस अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक सिर्फ एक ही नारा गूंजा सफाई को हां, गंदगी और प्लास्टिक को न...।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 28, 2020

कटनी. पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजारों लोगों की मौजूदगी में स्वच्छता की शपथ ली। बड़वारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह (बसंत) की विशेष उपस्थिति में उत्कृष्ट उच्चर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा प्रांगण में आयोजित समारोह में लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके अलावा शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की शपथ ली। ‘गंदगी को न, सफाई को हां और प्लास्टिक को न’ की एकसाथ शपथ ली। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय सहित बड़वारा के सभी स्कूलों के बच्चों सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक व आम नागरिकों की मौजूदगी रही। शपथ ग्रहण में 5 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। सभी ने कहा कि वे सफाई के लिए 70 घंटे अपने गांव, नगर व शहर के लिए न सिर्फ देेंगे बल्कि औरों की भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में तन-मन और धन से सहयोग करेंगे। वे अपने आसपास सफाई रखने के साथ ही क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। शपथ ग्रहण में बड़वारा सरपंच गया प्रसाद विश्वकर्मा, प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कटनी जिले की 410 पंचायतों में पूरा हुआ आरक्षण, 50 फीसदी से अधिक होगी महिलाओं की भागीदारी

 

प्लास्टिक को किया बॉय-बॉय
गांव और शहर में पनप रही गंदगी न सिर्फ संक्रामक बीमारियों को जन्म दे रही है बल्कि इससे लोग आर्थिक व शारीरिक रूप से भी बर्बाद हो रहे हैं। गंदगी का वायरस लोगों को घेरे हुए है। इसके अलावा प्लास्टिक मानव जीवन सहित जीव-जंतुओं के साथ धरा के लिए बहुत घातक बन गया है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत से कारण जिम्मेदार हैं जिनमें प्लास्टिक एक बहुत बड़ा खतरा बनकर उभरा है। दिन की शुरूआत से लेकर रात तक प्लास्टिक ने किसी न किसी रूप में आपके हर पल पर कब्जा कर रखा है। प्लास्टिक हर जगह है, हर समय है। ऐसे में इन दोनों को बॉय-बॉय करने का वक्त आ गया है। इस भयावह खतरे निजात दिलाने के लिए पत्रिका ने ‘स्वर्णिम भारत अभियान’ की शुरुआत गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह से शुरू की है। इस अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक सिर्फ एक ही नारा गूंजा सफाई को हां, गंदगी और प्लास्टिक को न…। शहर मुख्यालय, बड़वारा व उमरियापान में हजारों की तादाद में लोगों ने स्वच्छता के साथ प्लास्टिक मुक्ति की शपथ ली। सभी लोग मिलकर घर, आसपड़ोस, संस्था, स्कूल, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने, लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित जागरुक करने, प्लास्टिक का उपयोग न करने सहित संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का निर्वहन करने शपथ ली। बड़वारा उत्कृष्ट विद्यालय में विधायक बसंत सिंह की मौजूदगी में पांच हजार से अधिक लोगों ने शपथ ली तो पूरा परिसर स्वच्छता, स्वच्छता, स्वच्छता के नारों से गंूज उठा…।

 

Patrika swarnim bharat Abhiyan swearing in katni district
IMAGE CREDIT: patrika

एनसीसी कैडेट्स के साथ आमजनों ने ली शपथ
पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह में एनसीसी कैडेट्स के साथ आमजनों ने पुराने बस स्टैंड में शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली। इस दौरान तिलक कॉलेज के एनसीसी प्रमुख सरदार दिवाकर ने छात्रों व आमजनों को शपथ दिलाई। सभी ने कहा कि वे स्वयं और लोगों को स्वच्छता से जोडऩे के लिए अभियान चलाएंगे। लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताकर उसका उपयोग बंद कराने मुहिम छेड़ेंगे।

 

भोपाल के अफसरों को रास आया कटनी का ‘किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल मॉडल’, अब जिला सहित प्रदेश में हो रहा लागू

 

लोगों ने ली यह शपथ…
लोगों ने देश के लिए बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में स्वच्छता की शपथ ली। लोगों ने शपथ ली कि ‘मैं गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह पर पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को समर्थन देता हूं, मैं शपथ लेता हूं कि इस साल मेरी जन्मभूमि को 70 घंटे जरूर दूंगा। इस दौरान अपने इलाके को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा प्लास्टि से मुक्त करने के लिए कार्य करूंगा और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। इसके अलावा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।

 

Patrika swarnim bharat Abhiyan swearing in katni district
IMAGE CREDIT: patrika

शरवासियों ने भी ली शपथ
फारेस्टर वार्ड में पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के समर्थन में स्थानीय जनों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली। अधिवक्ता सुखलाल वंशकार ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह पर निवर्तमान पार्षद राजेश जाटव ने कहा कि पत्रिका का हर एक अभियान प्रेरणादायी और समाज को सुदृढ़ करने वाला है। गंदगी और प्लास्टिक दोनों समाज के लिए घातक हैं। पत्रिका के इस अभियान से निश्चित ही लोग दुष्परिणाम को समझेंगे और दोनों को बॉय-बॉय कर स्वच्छता अपनाते हुए देश को तरक्की कर राह में आगे लेकर जाएंगे। हम सभी इस अभियान से न सिर्फ जुड़े हैं बल्कि सैकड़ों लोगों को जोड़कर देश में एक और नई क्रांति लाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दौरान निवर्तमान पाषद कमलेश चौधरी, राजेश जाटव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इन स्कूलों के शामिल हुए विद्यार्थी व शिक्षक
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लगभग एक दर्जन स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक शामिल हुए। शपथ ग्रहण में जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा, मॉडल स्कूल, शारदा मॉडल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या माध्यमिक शाला, बालक माध्यमिक शाला, कन्या प्राथमिक शाला, बालक प्राथमिक शाला, महाविद्यालय बड़वारा सहित अन्य स्कूल के बच्चे व स्टॉफ शामिल हुआ। सभी ने पत्रिका के आवाहन पर एकसाथ स्वच्छता की शपथ ली।

 

Patrika swarnim bharat Abhiyan swearing in katni district
IMAGE CREDIT: patrika

एक दर्जन से अधिक गांव के शामिल हुए लोग
स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बड़वारा के शपथ ग्रहण समारोह में बड़वारा मुख्यालय हित जगतपुर उमरिया, उमंगनगर, लखाखेरा, नन्हवारा, नैगवां, बजरवारा, धनवारा, बड़ेरा, झिंझरी, रूपौंद, बछरवारा, चपहनी, भादावर, चिरूहली, रोहनियां, भुड़सा, बंदरी, मेडऱा, सरई, पठरा, पोड़ी सहित अन्य गांव के लोग व बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। सभी न स्वच्छता की शपथ ली। ग्रामीणों ने शपथ के दौरान कहा कि पत्रिका ने हमेशा से ही समाज को जागरुक करने का काम किया है। जल संरक्षण, जल स्त्रोतों की सफाई के साथ अब देश का कोना-कोना साफ करवाने का वीड़ा उठाया है, इससे निश्चित ही बेहतर परिणाम होंगे।

 

महिलाओं ने छोड़ी मजदूरी, स्वरोजगार की ओर बढ़ाया कदम, मशरूम की खेती से कमा रहीं हजारों रुपये

 

बड़वारा में रही इनकी उपस्थिति
बड़वारा के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बसंत सिंह, जनपद अध्यक्ष अल्लो बाई, सरपंच गया विश्वकर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम, सीइओ जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा, बीएमओ डॉ. अनिल झामनानी, एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य जुगल किशोरी चौरसिया, बीइओ, बीआरसी, रचना तिवारी, मोहन निगम, निखिलेश यादव, अकांक्षा स्वर्णकार, महेंद गौतम, नेमीचंद जैन, ज्ञानेंद्र हल्दकार, अरविंद तिवारी, श्री पासी, वासुदेव झारिया, अंकिता निगम, तीरथ रजक, संजीव निगम सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही।

Patrika swarnim bharat Abhiyan swearing in katni district
IMAGE CREDIT: patrika

उमरियापान में सैकड़ों लोगों ने ली शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उमरियापान में भी सैकड़ों लोगों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान में स्वच्छता की शपथ ली। पांच सौ से अधिक जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक व गणमान्य नागरिकों ने एकसाथ स्वच्छता की शपथ ली। सभी ने कहा कि पत्रिका का हर अभियान समाज को नई दिशा देता है। पूरे देश में स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही यह मुहिम अद्भुत है। इस लोग न सिर्फ आत्मसात कर रहे हैं बल्कि संकल्प के साथ इस अभियान में जुटकर गांव, नगर को स्वच्छ रखकर स्वच्छता में चार चांद लगाने जुट गए हैं। सरपंच उमा चौरसिया ने कहा कि पत्रिका समय-समय पर ऐसे अभियानों से देश में नई क्रांति लाता है। बिटिया एट द वर्क, हमराह, अमृतम जलम, पत्रिका इव टीजिंग सहित कई अभियान चलते हैं। अब स्वच्छता जिससे देश की दिशा और दशा बदलेगी।

 

Patrika swarnim bharat Abhiyan swearing in katni district
IMAGE CREDIT: patrika

उमरियापान में इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान सरपंच उमा चौरसिया, सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, दिलीप बाजपेई, अतुल चौरसिया, केएल गौटिया, कमलेश साहू, एसएस मरावी, कमलेश चौरसिया, आशीष चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, सतीश चौरसिया, अंजुम बी, राम कुमार, मुकेश पटेल, आशीष पांडे, बालमुकुंद मिश्रा, ओमप्रकाश चौरसिया, मिलन सेन, ओमप्रकाश झारिया, सतीश चौबे, नंदकुमार असाटी, महेंद्र पटेल, सोनू त्रिपाठी, कृष्ण कुमार चौरिसया, एके झारिया, रामनारायण पटेल, नरेंद्र बर्मन, आशीष पटेल, शिवशंकर बर्मन, संजू चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सभी करें अंगीकार…
स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पत्रिका के इस अभियान को मैं न सिर्फ अंगीकार कर रहा हूं बल्कि हर आम और खास से अपील करता हूं कि सफाई में आगे आएं। प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। स्वच्छता से हम नगर से लेकर देश की दिशा-दश बदल सकते हैं।
विजयराघवेंद्र सिंह, विधायक बड़वारा।

स्वच्छता नितांत आवश्यक
हर व्यक्ति के लिए स्वच्छता आवश्यक है। हमें पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने आगे आना होगा। पत्रिका के इस अभियान से समाज में नई क्रांति आएगी। सभी इसे स्वीकार करें और देश के लिए 70 घंटे अवश्य दें।
अल्लो बाई, जनपद अध्यक्ष बड़वारा।