
अतिक्रमण हटाता अमला।
कटनी. चांडक चौक से जुहला बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए बुधवार को लोगों के विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व व नगर निगम के अमले ने पुलिस की मौजूदगी में की। तीन घंटे से अधिक समय चली कार्रवाई में एक दर्जन पक्के निर्माण तोड़े गए। चौड़ीकरण के दौरान बाइपास से शहर की ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बीच में आने वाले अवरोधों को हटाने के लिए अमले ने दुबे कॉलोनी मोड़ से बुधवार की दोपहर को कार्रवाई शुरू की। मोड़ से कार्रवाई के दौरान एक महिला व कुछ लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया लेकिन अमले की कार्रवाई का उसपर कोई फर्क नहीं पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाया और उसके बाद लगातार दो बड़ी-बड़ी बाउंड्रीवाल व मकान दुकानों के हिस्सों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। खिरहनी स्कूल के आगे कार्रवाई के दौरान भी एक परिवार ने विरोध किया लेकिन उसके बाद भी सामग्री हटाते हुए अमले ने पक्की दुकान का हिस्सा ढहाया व सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की। कुछ लोगों ने कार्रवाई की पहले से जानकारी न देने का भी आरोप लगाया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम बलवीर रमन, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल, सहायक यंत्री नगर निगम नागेन्द्र सिंह सहित अतिक्रमण दल के अधिकारी कर्मचारी व कोतवाली, एनकेजे थाने का बल मौजूद था। चौड़ीकरण को लेकर कब्जे हटाने की कार्रवाई न होने को लेकर पत्रिका ने भी प्रमुखता से मुद्दा उठाया था।
खुद से ही हटाए शेड, तोड़े मकान
राजस्व व नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते दुर्गा चौक की ओर लोगों पहले से नापकर लगाए गए निशानों तक अपने से कब्जे हटाने शुरू कर दिए। लोगों ने कटर से काटकर टीन के शेड अलग किए तो पक्की दुकानों व मकानों के हिस्से भी मजदूरों की मदद से तोडऩे में लोग जुट गए। खुद से कब्जा हटाने वालों को अमले ने जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
Published on:
12 Dec 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
