25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में सडक़ की खस्ता हालत: गड्ढों में हिचकोले खा रहे वाहन, हिल रहे अस्थि-पंजर

Roads of Katni city are dangerous

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 04, 2024

Roads of Katni city are dangerous

Municipal Corporation katni

कटनी. शहर की प्रमुख सडक़ों में शहर की जनता इन दिनों गंभीर समस्या का सामना कर रही हैं। सडक़ पर मौजूद गड्ढे ने न केवल यातायात को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि वाहन चालकों और यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी है। इन गड्ढों के कारण वाहन हिचकोले खाते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के अस्थि-पंजर हिल जा रहे हैं। इसके साथ ही, गड्ढों से बचने के प्रयास में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे लोग गंभीर चोटों का शिकार हो रहे हैं इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग नगर निगम, जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।


नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने इस गंभीर मुद्दे की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यह स्थिति शहरवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि सडक़ की खस्ता हालत और गड्ढों की समस्या का समाधान नहीं होने से लोग रोजमर्रा की यात्रा में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, सडक़ मरम्मत के कार्यों में देरी और अनदेखी से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने नगर निगम से इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने कहा है, ताकि शहर की सडक़ें सुरक्षित और सुगम हो सकें।

कुछ स्थानों पर निभाई औपचारिकता
नगर निगम द्वारा जिला अस्पताल रोड, मुख्य मार्ग सहित नई बस्ती आदि क्षेत्र में मलबा डलवाने की औपचारिकता निभाई गई है। घरों से निकलने वाले मिट्टी-मलबे को डलवा दिया गया है, जिससे और हादसे हो रहे हैं। इनमें वाहनों के पहिया फंसते ही बहक जाते हैं और लोग दुघटना का शिकार हो रहे हैं।

यह है शहर के हालात, बेपरवाही को बयां करती तस्वीरें
गड्ढे और गिट्टी से परेशानी

यह तस्वीर शहर के मुख्य मार्ग मॉडल रोड की है। कटायेघाट के ठीक सामने कई माह से जनलेवा गड्ढा बना हुआ है। यह 24 घंटे का व्यस्ततम मार्ग है, इसके चलते कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, इसके भी नगर निगम को समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

झिंझरी में गंभीर समस्या
शहर के उपनगरीय क्षेत्र में झिंझरी मुुख्य मार्ग के यह हालात हैं। जगह-जगह पर गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। पूरे मार्ग में गड्ढे हैं, जो हादसों का कारण बन रहे हैं। सडक़ के साल्डर भी क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत नहीं हो रही।

नई बस्ती मार्ग के उड़े परखच्चे
यह बदहाल स्थिति नई बस्ती मुख्य मार्ग की है। आदर्श कॉलोनी मोड़ से लेकर शहीद द्वार तक मुख्य सडक़ की हालत एकदम खस्ता है। बड़े-बड़े गड्ढे, दलदल, तलैया जैसे नजारा, कहीं पर भरा मलबा और बारिश का पानी राहगीरों के लिए बड़ा परेशानी बना हुआ है।

बाबाघाट के पास हाल बेहाल
बाबाघाट के पास सडक़ की हालत एकदम खस्ता है। यहां पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के कारण दलदल की स्थिति बनी हुई है। लोग जान जोखिम में डालकर यहां से आवागमन कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। इस ओर न तो रेलवे के अधिकारी ध्यान दे रहे और ना ही नगर निगम के अफसर।

वीआइपी मार्ग के यह हैं हालात
शहर का वीआइपी मार्ग भी खराब पड़ा है। मुख्य रेलवे स्टेशन से सिविल लाइन होते हुए जाने वाले मार्ग में कई खामियां हैं। मंदिर के पास बीच सडक़ गड्ढा हैं। जहां पर सडक़ चौड़ीकरण कराया गया, वहां पर टपरा रखा है व पूरा मार्ग अस्त-व्यस्त है, इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

शहर की सडक़ों को लेकर खास-खास

  • अहिंसा तिराहा से लेकर मुड़वारा रेलवे स्टेशन तक सडक़ के उड़े हैं परखच्चे, मलबा डालकर निभाई गई है औपचारिकता।
  • झंडा बाजार से लेकर शेर चौक-आजाद चौक सडक़ में कई जगह पर जानलेवा गड्ढे, गायब है पूरी सडक़।
  • बस स्टैंड से लेकर चाका तक दोनों ओर सडक़ में जानलेवा गड्ढे, हो रहे हर दिन हादसे, फिर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान।
  • तिलक कॉलेज रोड में भी कई जगह पर गड्ढे व दलदल के हालात, नगर निगम को नहीं समस्या से कोई सरोकार।
  • साउथ रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग में भी गंभीर समस्या, गायत्री नगर व मंगलनगर पुलियों में हो रही समस्या को लेकर कोई नहीं समाधान।
  • शहर के उपनगरीय क्षेत्र की सडक़ों की हालत खस्ता, दलदल में तब्दली, जागृति कॉलोनी, रामनगर, बालाजी नगर, शिवाजी नगर में अधिक समस्या।