
Sensation, District Court, Malkhana, Cash, Ashala, Police
कटनी। जिला न्यायालय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मालखाने से करोड़ों रुपए की सामग्री गायब हो गई है। बता दें कि मालखाने में रखे कट्टा, कारतूस, रिवाल्वर, बारूद, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी आदि गायब हुए हैं। मालखाना प्रभारी द्वारा नए प्रभारी को मालखाना में रखे सामग्री का जो रिकार्ड दिया गया है, उसके अनुसार उतनी सामग्री और नकद रुपए वहां पर नहीं थे। न्यायालय के अधिकारियों की सूचना पर माधवनगर पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर माल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने पुराने मालखाना नाजिर सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि जिला न्यायालय के मालखाने में पहले प्रभारी सतीश मेहता रहे। इस बीच प्रभार बदल गया और प्रदीप दीक्षित को प्रभारी बनाया गया। प्रदीप दीक्षित ने प्रभार लेने के बाद दस्तावेज में दर्ज रिकार्ड और मालखाने में भौतिक रूप से रखी सामग्री का मिलान किया तो काफी सामग्री कम मिली। जिसकी शिकायत मिलने के बाद सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार्जलिस्ट देने से हुआ खुलासा
बता दें कि जब पूर्व कर्मचारी द्वारा नए कर्मचारी को चार्जसीट सौंपी गई तो यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं मालखाना में निरीक्षण के लिए पुलिस अनुमति लेने की बात कह रही है। आरोपी को पीआर में लिया गया है। बता दें कि इस मामले में सीजेएम इंदुकांत तिवारी को खबर लगी, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना पहुंचाई। जिला सत्र न्यायालय के रीडर ने थाने में शिकायत की। पूर्व नाजरात प्रभारी सतीश मेहता के विरुद्ध धारा 409 का अपराध पंजीबद्ध किया है। बता दें कि पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए जाने वाले सोना-चांदी के आभूषण, हथियार व मादक पदार्थ न्यायालय में प्रकरण पेश करने के साथ नाजरात में जमा कराए जाते हंै। ये सभी प्रकरण के निराकरण होने तक न्यायालय की अभिरक्षा में रहते हैं।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी लगते ही कोर्ट में हडक़ंप की स्थिति रही। सूचना मिलने पर न्यायालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान देखा जा रहा है कि कब और कैसे इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लगातार पूर्व कर्मचारियों व वर्तमान कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। चोरी गए कुल आर्टिकल आदि का भी आंकलन किया जा रहा है।
ये सामग्री हुई गायब
पुलिस ने बताया कि मालखाने में लगभग 10 लाख 79 हजार 986 नकद नकद रुपए गायब हुए हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण, करीब 21 ग्राम सोना है, 352 ग्राम चांदी, अंग्रेजी-देशी शराब लगभग 227 बोतल और 318 पाव, 34 देशी कट्टा, 4 रिवाल्वर, 1 किलो बारूद, 1 भरमार बंदूक, 67 नग जिंदा कारतूस सहित 40 ग्राम स्मैक नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले के आरोपी सहायक ग्रेड-2 सतीश मेहता से पूरे प्रकरण में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन भी किया गया है, जो इस मामले की बारीकी से जांच करेगी।
-सीजेएम के रीडर का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया कि मालखाना से केस प्रॉपर्टी का सामान गायब है। 1800 आर्टिकल मिसिंग हैं। जिसकी कस्टडी में सामग्री थी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सामग्री का सत्यापन कराया जा रहा है। मामले की विवेचना जारी है। जांच टीम गठित की गई है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
मयंक अवस्थी, एसपी
Published on:
25 Feb 2021 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
