24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनों से गूंजी कटाएघाट की वादियां, ऐसे झूमे श्रद्धालु…देखिए वीडियो

श्रीबजरंग बाल रामायण समाज के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 16, 2019

Sreebajrang Bal Ramayana's annual festival organized

भजनों में झूमते श्रद्धालु।

कटनी. कटाएघाट हनुमान मंदिर की वादियां सुबह से लेकर दोपहर तक भजनों से गूंजती रहीं। अवसर था समाज के वार्षिकोत्सव व ध्वजारोहण कार्यक्रम का। जिसमें नगर सहित आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे। सुबह संत रामकृष्णदास वेदांती महाराज चित्रकूटधाम के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वेदांती महाराज ने कार्यक्रम की सराहना की और श्रद्धालुओं ने अगवानी कर उनका आशीर्वाद भी लिया। श्रीरामचरित मानस पाठ भजनों के बीच किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ रामायण समाज के सदस्यों ने किया। दोपहर को भजनोत्सव का आयोजन हुआ।

क्लब के स्थापना दिवस पर महिलाओं ने इस तरह से मनाया उत्सव....

भजनों में श्रद्धालु झूमते रहे। भजनों, वेदमंत्रों व जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण किया और विश्व कल्याण की कामना की। साथ ही सत्संग भवन के जीर्णाेद्धार को लेकर भी लोगों ने राशि भेंट की। दोपहर बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमेंं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परिवार सहित पहुंचकर प्रसाद ग्रहण। महाआरती के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया।