
18th death due to corona in Jabalpur
कटनी. उमरियापान के ग्राम पंचायत गनियारी के अमगवां मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का तार ग्राम बुडऱी से भी जुड़ा हुआ है। गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ककरी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 में 7 लोगों को क्वॉरंटीन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि गनियारी गांव आते वक्त युवक मां व बहन के साथ बुडऱी गांव स्थिति ननिहाल गया था। यहां पर दो घंटे से अधिक का समय बिताया था। खाना-पीना भी खाया था। इसके बाद सभी लोग गनियारी के लिए निकले थे। इधर युवक के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने पर सिहोरा का स्थानीय प्रशासन बुडऱी गांव पहुंचा और परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग कराई। सभी को क्वॉरंटीन कराया। एसडीएम सिहेारा चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर परिवार के सात सदस्यों को क्वॉरंटीन किया गया है।
ढीमरखेड़ा से भी आए थे रिश्तेदार
बुडऱी गांव के अलावा ढीमरखेड़ा में रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव युवक को छोडऩे उमरियापान अस्पताल से घर गया था। संपर्क हिस्ट्री के आधार पर युवक व परिवार के अन्य सदस्यों को गुरुवार को क्वारंटीन किया गया। युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
-ढीमरखेड़ा में रहने वाला एक रिश्तेदार युवक को उमरियापान अस्पताल से गनियारी घर छोडऩे गया था। संपर्क हिस्ट्री मिलने के बाद युवक की स्क्रीनिंग कराई गई। सैंपल लिए गए। युवक व परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन किया गया।
सपना त्रिपाठी, एसडीएम ढीमरखेड़ा।
Published on:
05 Jun 2020 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
