
Jhalawar Crime News..कांस्टेबल की उंगलियों को चबा गया
कटनी. कानूनी पेचीदगियों में फंसने से बचने के लिए सड़क दुघर्टना में घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाने के मामलों में वृद्धि को कम करने के लिए पुलिस ने नई पहल की है। अब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने पर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। नगद राशि से भी सम्मानित किया जाएगा।
अक्सर देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में लोग हिचकिचाते हैं। इससे कई बार किसी परिवार का चिराग बुझ जाता है तो कई परिवारों में कमाने वालों की ही इलाज के अभाव में जान चली जाती है।
ऐसे मिलेगी मदद- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मोटरयान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जिंदगी बचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप गुड सेमेरिटन अवार्ड से व प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसको लेकर जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला अप्रेजल कमेटी का गठन का किया गया है। पुलिस द्वारा नेक व्यक्ति का नाम, पूर्ण पता, घटना का विवरण व मोबाइल नंबर दर्ज कर निर्धारित प्रारूप में अंकित किया जाएगा और उसकी एक प्रति गुड सेमेरिटन को भी दी जाएगी। साथ ही एक प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी। कमेटी के विचार के बाद नेक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र, नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में कटनी एसपी सुनील जैन बताते हैं कि जिला स्तर पर गठित अप्रेजल कमेटी में अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे। इसके अलावा सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को शामिल किया गया है।
Published on:
21 Dec 2021 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
