27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से नेताओं ने तिलक कॉलेज को बना राजनीति का अखाड़ा, पढि़ए खबर

एनएसयूआइ भरवा रही छात्रों से बेरोजगारी के फार्म तो आम आदमी पार्टी युवा विंग भी हुआ सक्रिय

2 min read
Google source verification
college

college

कटनी. शहर का अग्रणी शैक्षणिक संस्थान तिलक कॉलेज इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बन गया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बीते कुछ दिनों से अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता कॉलेज में सक्रिय हो गए हैं। एनएसयूआइ युवक कांग्रेस के सदस्यों के साथ मिलकर छात्रों से पार्टी का बेरोजगारी पंजीयन फार्म भरवा रही है तो इसी दिशा में आम आदमी पार्टी भी बढ़ चल रही है। आम आदमी पार्टी का युवा विंग बुधवार को तिलक कॉलेज पहुंचा और छात्रों से मुलाकात किये।

मुख्य द्वारा भरवाये फार्म
प्रदेश में साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा बेरोजगार युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पत्र जारी किया गया है। इसके लिए एक युवा शक्ति के नाम से कार्ड जारी किया गया है। बुधवार को एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा एनएसयूआइ और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कार्ड लेकर पहुंचे। कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वारा पर कार्ड भरवाने का शिविर लगाया। छात्रों से फार्म भरवाए।

साइकिल स्टैंड पर आम प्रत्याशी ने लगाई चौपाल
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी घोषित हो चुके सुनील मिश्रा कॉलेज पहुंचे। साइकिल स्टैंड के पास चौपाल लगाई। आम आदमी पार्टी संगठन से जुड़े सीवॉयएसएस छात्र संगठन के बारे में कॉलेज छात्रों को जानकारी दी। लगभग 35 सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई।

यह है नियम
नहीं हो सकती राजनीतिक गतिविधियां
उच्च शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि कॉलेज परिसर के भीतर किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां संचालित नहीं हो सकती है। कॉलेज में जो भी छात्र संगठन है वे अपने हित को ही लेकर कार्यक्रम कर सकते है। राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग परिसर के बाहर ही कोई कार्यक्रम कर सकते है।

मैं बाहर था
बुधवार को मैं कॉलेज में नहीं था। बरही गया था। कॉलेज परिसर के भीतर कोई भी राजनीतिक गतिविधियां संचालित नहीं हो सकती।अगर ऐसा हुआ है तो जरुरी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सुधीर खरे, प्राचार्य, शासकीय तिलक कॉलेज।