
कार्रवाई करती यातायात पुलिस।
कटनी. शहर के झिंझरी में संचालित सेंटपॉल स्कूल में छात्रों को लाने ले जाने में लगे 18 वाहनों का टैक्सी के रूप में परिवहन विभाग में पंजीयन नहीं था। गायत्री नगर पुलिया के पास स्कूली वेन में आग लगने की घटना के बाद गुरुवार की सुबह स्कूल के बाहर यातायात विभाग की जांच के दौरान यह बात सामने आई। अधिकारियों ने सभी वाहनों के खिलाफ प्रकरण बनाकर उसे परिवहन विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा है। आग लगने वाली घटना के दौरान सामने आया था कि वेन का पंजीयन टैक्सी के रूप में नहीं था। पत्रिका ने इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। जिसके चलते सुबह से झिंझरी में यातायात थाना प्रभारी अंजू लकड़ा, एएसआइ दुर्गेश तिवारी सहित अमले ने वाहनों की जांच की, जिसमें तीन तूफान वाहन, दो ऑटो, 3 मैजिक सहित 10 वेन नियम विरूद्ध पाए गए। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रकरण परिवहन विभाग को भेजे गए हैं।
चालक पर मानव जीवन संकट में डालने का मामला दर्ज
गायत्री नगर पुलिया के पास वेन में आग लगने की घटना में पुलिस ने चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि चालक संदीप तिवारी द्वारा वाहन चलाने में लापरवाही बरती गई और उसके चलते आग लगने से आठ मासूमों की जान को संकट आया। जिसमें चलते चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के साथ ही मानव जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज किया है।
Published on:
14 Dec 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
