
People in trouble at district hospital katni
कटनी. बिना अंग्रेजी दवाइयों, बिना इंजेक्शन सहित बगैर साइडइफेक्ट के सफल उपचार एवं आधुनिक मशीनों द्वारा एक्यूप्रेशर इलेक्ट्रोमेग्नेटिकथैरेपी से उपचार के लिए दो दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थैरेपी शिविर का आयोजन बरही रोड स्थित गुरुनानक स्कूल में आयोजित किया गया है। यह शिविर रविवार को भी आयोजित होगा। शिविर में जायंट्स ग्रुप द्वारा एवं वैदेही द्वारा द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। अतुल जैन ने बताया कि इस पद्धति से मानव शरीर में रक्त की संचार ठीक किया जाता है, जिससे नसों में रक्त का संचार सामान्य हो जाता है। इस प्रणाली द्वारा बिना ऑपरेशन एवं बिना इंजेक्शन के ही मशीनों द्वारा रोगों को जड़ से ठीक किया जाता है। साथ ही किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता। अनिल नेमा ने बताया कि इस पद्धति का लाभ स्वस्थ व्यक्ति भी सेहतमंद जीवन के लिए सकता है। शिविर में डॉ. लक्ष्मीकांत भारद्वाज, संजय सोनी, कपूर सोनी, अतुल जैन, निशा तिवारी, एमजेएस लांबा, निरंजन सिंह खुराना, अमित वसानी, दीपक आहूजा, जाकिर हुसैन, डॉक्टर संजय नगर निगम, डॉ उमा निगम सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं। इस शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। यह शिविर रविवार को भी आयोजित रहेगा।
हर रोग का है ट्रीटमेंट
डॉ. रश्मि तिवारी ने बताया कि इस पद्धति से गठिया बात, कंपबात, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, कुसका, शरीर के किसी भी अंग का झुंन्न हो जाना, मोच आ जाना ठीक होता है। इसके साथ ही नाभिचक्र सेट करना, गैस, डकार, अम्ल पित्त, कब्ज एवं बवासीर एवं पथरी की प्रारंभिक अवस्था की बीमारी का इलाज बिना ऑपरेशन से किया जाता है। माइग्रेन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, लकवा नसों में खिंचाव एवं शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ का ठीक होता है। सिर दर्द से संबंधित भी आराम मिलता है। सर्वाइकल एवं साइड का जैसे कंधों में दर्द गर्दन का अकड़ जाना आदि भी ठीक होता है। इन सभी रोगों का इलाज शिविर में डॉ. रश्मि तिवारी एमडी एवं एक्यूप्रेशरिस्ट एवं सुजोक स्पेशलिस्ट द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
सैकड़ों को मिला आराम
गुरुनानक स्कूल में जब उपचार की इस पद्धति को अपनाया गया और लोगों को ट्रीटमेंट शुरू किया गया, तो लोगों को खासी भीड़ उमड़ी। एक खास मशीन को प्लग में फंसाया और मशीन चालू कर इस पद्धति से उपचार शुरू किया। शिविर में सैकड़ों लोगों को फायदा दिया गया। दूसरे दिन रविवार को भी उपचार चला। इसमें कई मरीज लाभान्वित हुए।
Updated on:
19 Aug 2018 05:04 pm
Published on:
19 Aug 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
