26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बेरोजगार स्वरोजगार पाने नहीं कर पा रहे आवेदन, जानिए कारण

वित्तीय वर्ष की शुरुआत को १५ दिन बीते, ऑनलाइन आवेदन की नहीं खुल रही बेवसाइट, जिले भर के युवा परेशान

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Apr 15, 2018

Unable to apply online are young

Unable to apply online are young

कटनी. युवाओं को स्व रोजगार से जोडऩे सरकार की योजना का लाभ लेने पिछले १५ दिन से जिले भर के युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित बेवसाइट ही ओपन नहीं हो रही है, जिसके चलते ऑनलाइन केन्द्रों से युवा निराश होकर लौट रहे हैं। जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ५वीं से १०वीं कक्षा उत्तीर्ण तक युवाओं, महिलाओं को रोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से ५० हजार रुपये से लेकर १ करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिए विभाग की निर्धारित बेवसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था है। ३० मार्च के बाद से विभिन्न परियोजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की बेवसाइट पर केवल पंजीयन हो रहे हैं और आगे आवेदन की फाइल ओपन नहीं हो रही हैं।
सात दिन से काट रहे चक्कर
नए वित्तीय वर्ष में कई युवा पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन केन्द्रों का चक्कर काट आवेदन जमा करने के लिए काट रहे हैं। विजयराघवगढ़ सिनगौड़ी निवासी अभिलाषा तिवारी ने बताया कि वे एक सप्ताह में तीन बार जिला मुख्यालय आवेदन भरने आई हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। रीठी निवासी मोहन लाल पाठक ने बताया कि लोहे से संबंधित उद्योग के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं लेकिन एक सप्ताह से वे परेशान हैं। बिलहरी निवासी मनीष कुमार भी शनिवार को आवेदन करने गांधीद्वार मार्केट पहुंचे लेकिन उनके हाथ भी निराशा लगी।
इनका कहना है...
विभिन्न योजनाओं के तहत स्व रोजगार से युवाओं को जोडऩे बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने की योजना है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद से बजट निर्धारण के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा बेवसाइट में कुछ परिर्वतन के चलते भी आवेदन की प्रक्रिया रुकी है। जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
एसएन पाठक, महाप्रबंधक उद्योग विभाग