29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर का निर्देश भी नहीं आया काम, व्यवस्थित नहीं हुई जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग

-कार्रवाई करने पहुंची यातायात प्रभारी को अस्पताल के ही अधिकारियों-कर्मचारियों के तितर-बितर खड़े मिले वाहन, लौटी वापस  

2 min read
Google source verification
कलेक्टर का निर्देश भी नहीं आया काम, व्यवस्थित नहीं हुई जिला अस्पताल की वाहन पार्किंग

जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े वाहन।

कटनी. शासकीय जिला अस्पताल परिसर की पार्किंग व्यवस्था को वहीं के अधिकारी-कर्मचारी ही बिगाड़ रहे हैं। अस्पताल के मुख्य गेट पर ही वाहन खड़ा कर रहे हैं। जिससे चलते पार्किंग व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिसर में भीतर बेतरतीब वाहन खड़े होने की वजह से बुधवार को कलेक्टर का वाहन जाम में फंस गया था। मुख्यगेट पर वाहन न खड़ा करने और पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को यातायात प्रभारी दलबल के साथ वाहनों पर कार्रवाई करने पहुंचीं। गेट के पास खड़े वाहनों को देख सिविल सर्जन से जानकारी ली। इस पर पता चला की गेट के पास जो वाहन खड़े हो रहे है वे अधिकारी-कर्मचारियों के है। इसके बाद उन्हें बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़ा करने को कहा और सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान यातायात प्रभारी अंजू लकड़ा, सबूेदार उमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा। इधर, पार्किंग को लेकर सिविल सर्जन एसके शर्मा ने बताया कि स्टॉफ का वाहन खड़ा करने के लिए पीछे तरफ पार्किंग स्थल तय किया गया था। वर्तमान समय में निर्माण चल रहा है। जिसके चलते सामने की तरफ वाहन खड़ा किया जा रहा है, लेकिन अब उनकों भी दूसरी जगह खड़ा कराया जाएगा।
इधर, कार्रवाई का नहीं पड़ा असर, पुलिस के जाते ही लगे ठेले-टपरे
शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने वाहन न खड़ा हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन औपचारिकतापूर्ण होने से कोई असर नहीं पड़ रहा है। महाविद्यालय के गेट पर ही ठेले-टपरे लगाकार कारोबार किया जा रहा है। महाविद्यालय गेट के सामने ठेले टपरों पर आसमाजिक तत्व खड़े होते है। छात्राओं के साथ छेडख़ानी की घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

-कन्या महाविद्यालय के सामने ठेला-टपरा वालों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। लगातार
कार्रवाई भी की जा रही है।
संदीप मिश्रा, एएसपी।

Story Loader