कटनी. उमरिया से अंतिम संस्कार में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे कन्हवारा निवासी मां-बेटे को एनकेजे थाना के जुहला मोड़ के पास पीछे से कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल मां को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार कन्हवारा निवासी संदीप पिता संतोष कचेर 27 वर्ष के मौसा की मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार को अपनी मां माया कचेर 52 वर्ष के साथ बाइक से गया था। देर शाम अंतिम संस्कार से दोनों वापस लौट रहे थे। दोनों जैसे ही जुहला बाइपास के पास पहुंचे, ब्रेकर में गाड़ी धीमी हुई और उसी दौरान पीछे से कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 9755 ने टक्कर मार दी।
सूदखोरों का जाल, ब्याज कर्जदारों के लिए बन रहा मौत का फंदा…
दुर्घटना में माया का गंभीर चोट आईं जबकि बेटा सुरक्षित बच गया। स्थानीय जनों ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी और माया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।