कटनी. महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में महिलाओं की संख्या कम और पुरुषों की संख्या अधिक नजर आ रही थी। ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान जब आरपीएफ की टीम ने यह दृश्य देखा तो सीधे कार्रवाई में जुट गई और अनाधिकृत रूप से महिला कोच में सवार होकर सफर करने पर 83 मुसाफिरों को कार्रवाई के लिए ट्रेन से उतार लिया। आरपीएफ एसआई बीके यादव ने बताया कि गुरुवार को जनता एक्सप्रेस व पटना-पुणे एक्सप्रेस के महिला व विकलांग कोच में सामान्य श्रेणी के यात्रियों द्वारा सफर करने पर पकड़ा गया है। 83 मुसाफिरों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
8 वेंडर्स भी दबोचे
रेलवे स्टेशन में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री करने पर 8 वेंडरों को आरपीएफ ने दबोचा। इसी तरह स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर 14 मुसाफिरों के खिलाफ रेल एक्ट की कार्रवाई की गई है।