कटनी. मिशन चौक पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इसमें दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए हैं। ऊंचाई से गिरने के कारण एक की हालत गंभीर है, जबकि एक को सामान्य चोट आईं हैं। कटनी मुड़वारा-बीना रेलखंड पर मिशन चौक रेलअंडर के ऊपर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में ठेकेदार मेसर्स नरेंद्र मिश्रा के द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है, जिससे हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार की सुबह ब्रिज की ऊंचाई पर काम कर रहे दो मजदूरी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि अशोक पिता विनयपाल बंगाल सहित एक अन्य मजदूर गिर गया। ब्रिज की शंटिंग भी टूटकर नीचे गिर गई। मजदूरों के गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। कर्मचारियों ने तत्काल ऑटो से उन्हें समीप की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जबलपुर रैफर कर दिया गया। हादसे में विनय को गंभीर चोट आई है।
सुरक्षा में बड़ी चूक
बता दें कि ब्रिज के ऊपर चढ़कर काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरणों के नाम पर केवल रेडियम जडि़त जैकेट ही दी जा रही है। इसके अलावा सिर को सुरक्षित रखने हेलमेट तक नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण यहां आए दिन ऊंचाई से गिरकर मजदूर घायल हो रहे हैं। मजदूरों के घायल होने के बाद ठेकेदार ऐसे मामलों को भी दबा देता हैं और निजी अस्पतालों में चोरी चुपके उपचार कराकर पूरे मामले को रफादफा कर देता हैं। घटना के बाद ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मामले पर पर्दा डालने भरसक प्रयास किया गया, सुबह से ही खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि सुबह के वक्त अचानक तेज आवाज के साथ ब्रिज में काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। मजदूर सहित स्थानीय लोग तीन लोगों के घायल होने की बात कह रहे हैं, जबकि ठेकेदार नरेन्द्र मिश्रा का कहना है कि एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर घायल हुआ है।
इनका कहना है
घटना के संबंध में ठेकेदार से जानकारी ली गई है। इसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जबलपुर की एक निजी अस्पताल में होना बताया गया है। सोशल मीडिया में अन्य दो लोगों के घायल होने की खबर थी। मामले की जांच की जा रही है।
संजय दुबे, थाना प्रभारी, माधवनगर।
इंजीनियरों की बेपरवाही से ठेकेदार व मजदूर लगा रहे शहर की बड़ी योजनाओं को पलीता, पढिय़े ये रिपोर्ट
इधर हाईटेंशन लाइन में काम कर रहा युवक गिरा, मौत
एनकेजे थाना क्षेत्र गताखेरा ग्राम के पास हाईटेंशन लाइन काम कर रहे एक मजदूर अचानक गिर गया, जिसे साथी मजदूर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहंचे, जहां के डॉक्टरों ने मजदूर युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार नजीवबुल रहमान निवासी मालदा वेस्ट बंगाल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वेस्ट बंगाल की ट्रांसमिशन कंपनी को हाइटेंशन लाइन के टॉवर का ठेका मिला है। जिसके ठेकेदार शराफत अली है। जिसके अंडर में मृतक युवक काम कर रहा था। साथी मजदूरों ने बताया कि मृतक नजीवबुल रहमान हाइटेंशन लाइन के टॉवर में काम कर रहा था तभी अचानक वह टॉवर से गिर गया। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी मजदूरों ने यह भी बताया कि इस वेस्ट बंगाल की ट्रांसमिशन कंपनी के काम के लिए कटनी 15 युवक बंगाल से आए हैं जो 12 घंटे हाइटेंशन टॉवर पर काम करते हैं। वहीं सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।