
झोली बनाकर युवक को ले जाते स्थानीय निवासी।
कटनी. कटनी-सतना रेलखंड के आधारकाप के पास शनिवार की सुबह एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया और खेतों में पड़ा था। स्थानीय युवकों ने उसे घायल देखा और कपड़े की झोली बनाकर उसके जरिए मुख्य मार्ग तक लाए, जहां से उसे एम्बुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही लोगों ने युवक से जानकारी लेकर उनके परिजनों को भी सूचना दी। जानकारी के अनुसार आधारकाप के पास सुबह युवकों ने रेलवे ट्रैक के किनारे खेत में एक युवक को गंभीर रूप से घायल पड़ा देखा। जिसकी सूचना पार्षद पति विजय मंगल चौधरी को दी। खेत तक साधन ले जाने की व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते युवकों ने पुलिस व एम्बुलेंस 108 को सूचना देने के साथ ही कपड़े की झोली बनाई और घायल युवक को मुख्य मार्ग तक लेकर आए। जहां से उसे पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल से युवकों ने उसके परिजनों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें उसने बताया कि उसका नाम मुकेश निषाद है और वह बनारस का रहने वाला है। युवक बेंगलोर में किसी कपड़े के उद्योग में काम करता है और घर वापस लौट रहा। आधारकाप के पास वह टायलेट जाने के लिए गेट पर पहुंचा और किसी का धक्का लगने से वह नीचे गिर गया। जिसके बाद उसके परिजनों को भी फोन पर लोगों ने सूचना दी।
Published on:
24 Aug 2019 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
