
पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी।
कटनी. माधवनगर थाना की रंगनाथ चौकी अंतर्गत शराब दुकान के पास भुट्टा की दुकान लगाने वाले एक प्रौढ़ पर स्थानीय युवक ने उसके साथ को बीड़ी जलाकर न देने को लेकर विवाद किया। साथ ही घर 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। गोली दुकानदार के ऊपर से निकल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को बंदूक व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मंगलनगर निवासी बच्चा उर्फ रामनरेश निषाद 56 वर्ष रंगनाथ चौकी क्षेत्र की शराब दुकान के पास भुट्टा की दुकान लगाता है। सोमवार की देर रात वह दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान सामने ही रहने वाले रीठी से जनपद सदस्य गुलाम गौस उर्फ गब्बर ने आकर बच्चा निषाद से उसके गांव से आए किसी व्यक्ति को आग से बीड़ी न जलाने देने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो गब्बर घर से 12 बोर की बंदूक लेकर आ गया और बच्चा पर फायर कर दिया। जिसमें गोली बच्चा के ऊपर से निकल गई।
फायर की आवाज पर चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार, विजेन्द्र तिवारी, आदर्श, महेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और गब्बर को पकड़ लिया। साथ ही उसके पास से बंदूक सहित तीन जिंदा कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Updated on:
28 Aug 2019 12:34 pm
Published on:
28 Aug 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
