धारदार हथियार से युवक पर जानेलवा हमला, माधवनगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल लाइन में प्रेमप्रसंग के चलते हुई वारदात, युवक की हालत गंभीरहत्या के प्रयास का पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल लाइन में एक युवक पर धारदार हथियार से प्रेमप्रसंग के चलते जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों द्वारा युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।
माधवनगर टीआइ विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल लाइन निवासी अभिषेक पिता बलराम टारवानी (21) पर शुक्रवार देर रात धारदार हथियार से मोदी खत्री निवासी हॉस्पिटल लाइन द्वारा हमला कर दिया गया। धारदार हथियार के हमले से अभिषेक गंभीर चोट आई हैं। पेट में चाकू लगने से आंतें फट गई हैं। वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू की। अस्पताल के डॉ. दिनकर प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। रात मेें दो ऑपरेशन किए गए हैं। फिलहाल युवक वेंटीलेटर में है।
प्रेमप्रसंग बनी हमले की वजह
घायल युवक के पिता बलराम टारवानी ने बताया कि बेटे की जिस लड़की से सगाई होने वाली थी उससे बात करता था। आरोपी युवक ने हमारे बेटे से कहा कि तुम उस लड़की से सगाई नहीं करोगे। करोगे तो ठीक बात नहीं होगी। अभिषेक ने कहा कि मेरी उससे शादी होने वाली है। परिजनों भी राजी हैं, तो मैं शादी व बात क्यों नहीं करूं। अभिषेक के इतना बोलते ही मोदी खत्री ने चाकू निकाली और अभिषेक पर दनादन वार कर दिए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एक माह पहले ही कटनी आया है परिवार
अभिषेक के पिता ने बताया कि वे सतना में रहते थे। एक माह पहले ही कटनी में आकर हमेशा के लिए शिफ्ट हुए हैं। यहां पर मकान ले लिए हैं। बेटे की शादी करना था। मोदी नामक युवक ने बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।