
Youth drove an auto for International Women's Day
कटनी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के एक युवक ने खास पहल की। शक्ति के सम्मान में युवक सुबह से महिलाओं के लिए ऑटो में फ्री सवारी कराई। सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक खिरहनी फाटक निवासी ऑटो चालक रवि बर्मन ऑटो में 'महिला दिवस पर महिलाओं के लिए ऑटो निशुल्क है' लिखवा कर शहर में ऑटो चलाया। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले-जाने का काम किया। युवक की इस पहल की हर किसी ने सराहना की। युवक का मानना है कि लोग महिलाओं के सम्मान की बात तो करते हैं, कार्यक्रम आयोजित होते हैं इससे निश्चित तौर पर संबल मिलता है, लेकिन कुछ समाज में अलग किया जाए उससे बेहतर संदेश जाएगा। इसी को लेकर उसने सुबह संकल्प लिया कि नारी शक्ति के सम्मान में वह सुबह से शामतक जो भी महिला सवारी मिलेगी उनसे किराया नहीं मिलेगा।
अच्छे काम से अच्छी प्रेरणा मिलती है
मेडिकल कॉलेज जबलपुर से एमबीबीएस की छात्रा लक्ष्मी झारिया ने कहा कि स्टेशन से माधवनगर के लिए ऑटो का इंतजार कर रहीं थी। यहां पर ऑटो चालक ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर नि:शुल्क ऑटो चल रहा रहा है। वह ऑटो में बैठकर माधवनगर गई। युवक की इस पहल को सराहा और कहा कि समाज में ऐसी सोच से ही बड़े बदलाव आते हैं। सोनल ने कहा कि महिला दिवस पर यह बड़ी पहल थी। ऐसे कामों से लोग प्रेरणा लेते हैं। रविवार को दर्जनों की संख्या में रवि ने महिलाओं को फ्री में सवारी कराई।
Published on:
09 Mar 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
