
जिला अस्पताल में भर्ती घायल।
कटनी. बहन को परेशान कर रहे एक युवक को युवती के भाई ने समझाइश दी तो रविवार को युवक ने अपने दोस्तों से पिटवा दिया। आरोपियों ने मारपीट करने के साथ ही युवक पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और भाग गए। शिवनगर निवासी हेमंत पिता चंद्रशेखर कुशवाहा 20 वर्ष ने बताया कि सोनू तिवारी नामक युवक उसकी बहन को परेशान करता था। जिसकी जानकारी बहन ने उसे दी। जिसपर वह सोनू को समझाने पहुंचा। मामले मेंं सोनू का दोस्त गबरू ठाकुर बीच में आया तो उससे भी बात कर समझाइश दी। रविवार की दोपहर को गबरू व उसका साथी शनि ठाकुर चांडक चौक में खड़े थे। उन्होंने बात करने को बुलाया और चौराहे के पास ही ढलान में दोनों ने हेमंत से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही चाकू से चार-पांच जगह वार किए और भाग गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
Shobhayatra- 40 दिन रखे व्रत, अंतिम दिन शोभायात्रा में उमड़ी भीड़...
एक दिन पहले हुई थी मारपीट
पीडि़त हेमंत ने बताया कि शनिवार की शाम को अस्पताल के पास सोनू के खड़े होने की जानकारी लगी थी। जिसके चलते वह उसे फिर से समझाने गया था। उस दौरान भी सोनू ने हेमंत को थप्पड़ मार दिया था। जिसकी शिकायत करने वह कोतवाली गया था लेकिन पुलिसकर्मियों ने सोनू को बुलाकर समझा देने की बात कह दी थी। हेमंत का कहना है कि उसके बाद सोनू ने अपने दोस्तों से हमला कराया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
Published on:
27 Aug 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
