31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम खेमे के उम्मीदवारों की दिलों की धड़कनें बढ़ी 

अब तक एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे थे प्रत्याशी, चायल व मंझनपुर विधानसभा सीट पर फंसा है पेंच 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jan 17, 2017

sp

sp

कौशांबी. निर्वाचन आयोग के फैसले से चुनाव चिन्ह साइकिल अखिलेश खेमे को मिलने के बाद समर्थकों मे उत्साह का माहौल है तो वहीं इस फैसले से मुलायम सिंह के समर्थक निराश हो गए हैं। सबसे अधिक ऊहापोह की स्थित समाजवादी पार्टी के उन दोनों उम्मीदवारों को हो रही है, जिन्हें दोनों खेमे ने विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है। जिले की चायल व मंझनपुर विधानसभा से पार्टी के दो दो उम्मीदवार मैदान में एक दूसरे को ताल ठोक रहे हैं।

अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुये मंझनपुर से हेमंत चौधरी व चायल से चन्द्रबली पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। शिवपाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभालते ही अखिलेश के फैसले को पलटते हुये मंझनपुर से शिव मोहन चौधरी व चायल से शशि भूषण दिवेदी उर्फ बालम महाराज को सपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

वहीं अब साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश का होने के बाद शिवपाल समर्थक बेचैन हो उठे हैं। उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि उनका टिकट रहे या न रहे हार तय है, फिलहाल अटकलें लगाई जा रही है कि अखिलेश यादव एक बार फिर से उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी करेंगे और मुलायम खेमे के कुछ नामों को तरजीह देंगे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader