कौशांबी. निर्वाचन आयोग के फैसले से चुनाव चिन्ह साइकिल अखिलेश खेमे को मिलने के बाद समर्थकों मे उत्साह का माहौल है तो वहीं इस फैसले से मुलायम सिंह के समर्थक निराश हो गए हैं। सबसे अधिक ऊहापोह की स्थित समाजवादी पार्टी के उन दोनों उम्मीदवारों को हो रही है, जिन्हें दोनों खेमे ने विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है। जिले की चायल व मंझनपुर विधानसभा से पार्टी के दो दो उम्मीदवार मैदान में एक दूसरे को ताल ठोक रहे हैं।