10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवर्धा

Accident: कवर्धा में मालवाहक पलटा, 30 घायलों को आनन-फानन में लाया गया अस्पताल, देखें VIDEO

Accident: कवर्धा में तेज रफ्तार माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Google source verification

Accident: कवर्धा में तेज रफ्तार माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है।

ग्राम पंचायत सिंघनपुरी 30 से अधिक लोग माल वाहक में सवार होकर विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसमें महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान सिंगारपुर के पलानीपाट के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे नाले में जाकर पलट गया। जिससे कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। सूचना मिलने पर तुरंत ही संजीवनी 108 की टीम रवाना हुई। करीब 8 बजे मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो चुकी थी। वहीं घायलों को जिला व निजी अस्पताल में रेफर किया गया।