12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! लगातार गवां रहे है ये बेजुबान अपनी जान, अब तक हो चूकी है इन जानवरों की मौत

इसी माह अब तक 10 मवेशियों की मौत करंट की चपेट में आने हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
animal death

OMG ! लगातार गवां रहे है ये बेजुबान अपनी जान, अब तक हो चूकी है इन जानवरों की मौत

कवर्धा . छत्तीसगढ़ में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा हैं ।एक तो बिजली कटौती से लोग परेशान है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी माह अब तक 10 मवेशियों की मौत करंट की चपेट में आने हो चुकी है। इसके लिए सिर्फ विभाग की लापरवाही को ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

बिजली कटौती की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण ईलाकों में है और ग्रामीण क्षेत्र में करंट के चपेट में आने लगातार मवेशियों की मौत भी हो रही है। इधर ग्राम भगतपुर, पिपरमाटी, मोहतरा, कंझेटा, धनेली सहित आसपास के गांवों में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली चल रही है। 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही बिजली मिलती है। रात-रातभर बिजली बंद होने से लोगों को अंधेरे में जीवन गुजाराना पड़ रहा है। इसे लेकर पूरा क्षेत्र परेशान हो चुके हैं।

ग्राम पंचायत ढ़ोरली में 8 जून की घटना आपको याद होगी, जब करंट के चपेट में आने से तीन गायों की दर्दनाक मौत हो गई। रामपुर सब स्टेशन से ग्राम ढ़ोरली तक विद्युत सप्लाई हुई है। ग्रामीणों के घरों तक पहुंचने वाले विद्युत पोल जमीन पर गिर गई, जिसमें हाई पावर करंट प्रवाहित हो रहा था। बेजुबान मवेशी विद्युत तार के संपर्क में आ गए जिससे तीन मवेशी की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने विद्युत पोल गिरने की सूचना रामपुर सब स्टेशन में भी की थी, लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण इस तरह की अनहोनी घटना हुई।

लोहारा विकासखंड ग्राम मोहतरा में बुधवार को हड़कंप मच गया। गांव के दैहान समीप रामनारायण वैष्णव के खेत में करंट प्रवाहित हाई टेंशन तार व विद्युत पोल गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पांच गायों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लोहारा थाने में दी गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया। मृत मवेशी के मालिक सरजू, मनहरण, रामचंद व ललित कौशिक ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।

पांच दिन पहले ग्राम मोहगांव कला में भी इसी तरह की घटना हुआ। चारे की तलाश में भैंस ट्रांसफार्मर के लूंज-पूंज तार के संपर्क में आई। इससे उनकी मौत हो गई। एक तो विभाग ख़राब तार के माध्यम से बिजली सप्लाई दे रही है। वहीं आंधी तूफान के चलते विद्युत पोल गिरने की सूचना मिलने के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के कारण करंट के चपेट में आने से मवेशियों की लगातार मौत हो रही है।