CG Accident: देर शाम 4 बजे की घटना
CG Accident: जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को चिल्फी सरोदादादर गया था। वहां से दोपहर को रानीदहरा घूमने के लिए चले गए। वहां पर नहाने के दौरान तुषार साहू (21) निवासी सिंघौरी बेमेतरा अचानक लापता हो गया। बोड़ला पुलिस शाम करीब 4 बजे से गोताखोरों के साथ युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक युवक का पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार को गोताखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया। इधर बारिश से मकान की दीवार ढही, पति-पत्नी की मौत
लगातार हो रही बारिश के बाद घटनाएं भी बढ़ गई है बिलासपुर के गौरेला-पेंड्राजिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर पति-पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला पेंड्रा थाना के रामगढ़ का है। जहां शनिवार की रात दिनेश वाकरे (45) और शारदा बाई (35) अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ कच्चे मकान में सोए हुए थे। इस दौरान उनके कच्चे मकान की दीवार अचानक धराशायी हो गई। परिवार काफी गरीब था और उसका मकान कच्चा व छप्पर भी काफी पुराना हो चुका था।