30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की डूबने से मौत, रानीदहरा वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हुआ हादसा

CG Accident: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे की डूबने से मौत हो गई। 21 वर्षीय तुषार साहू साहू दोस्तों के साथ धुमने के लिए निकला था..

2 min read
Google source verification
CG Accident, Kawardha news, Kawardha accident

CG Accident: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान के डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है वह अपने दोस्तों के साथ घुमने निकला था। वहीं रानीदहरा वॉटरफॉल ( Chhattisgarh Waterfall ) में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वहीं रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह तुषार का शव बरामद कर लिया गया है।

CG Accident: देर शाम 4 बजे की घटना

CG Accident: जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को चिल्फी सरोदादादर गया था। वहां से दोपहर को रानीदहरा घूमने के लिए चले गए। वहां पर नहाने के दौरान तुषार साहू (21) निवासी सिंघौरी बेमेतरा अचानक लापता हो गया। बोड़ला पुलिस शाम करीब 4 बजे से गोताखोरों के साथ युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक युवक का पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार को गोताखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Waterfall: पर्यटकों को लुभाने वाला बस्‍तर का ये फेमस वॉटरफॉल15 दिनों से बंद, लोगों में छाई मायूसी

इधर बारिश से मकान की दीवार ढही, पति-पत्नी की मौत

लगातार हो रही बारिश के बाद घटनाएं भी बढ़ गई है बिलासपुर के गौरेला-पेंड्राजिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर पति-पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला पेंड्रा थाना के रामगढ़ का है। जहां शनिवार की रात दिनेश वाकरे (45) और शारदा बाई (35) अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ कच्चे मकान में सोए हुए थे। इस दौरान उनके कच्चे मकान की दीवार अचानक धराशायी हो गई। परिवार काफी गरीब था और उसका मकान कच्चा व छप्पर भी काफी पुराना हो चुका था।

Story Loader