
file photo
CG NEWS: जी हां, नगर के नवीन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में अब पढ़ाई न के बराबर हो पा रही है। इसलिए नहीं कि यहां शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं है या पढ़ाई नहीं करा रहे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि स्कूल परिसर में लगातर शादी समारोह हो रहे हैं। आए दिन बैंड बाजा बज रहा है। ऐसे में पढ़ाई कहां से संभव है।
नगर में सर्किट हाउस के सामने ही शासकीय नवीन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। स्कूल परिसर से लगा हुआ यूथ क्लब भवन संचालित है। समस्या है कि दोनों भवन का परिसर एक है। इस संस्था के भवन में आए दिन शादी, समारोह आयोजित हो रही है लेकिन आयोजन केवल भवन तक सीमित नहीं है।
समारोह में पार्किंग स्थल स्कूल परिसर, नाच गाना स्कूल परिसर, रिसेप्शन भी स्कूल परिसर में ही आयोजित होती है। इससे आए दिन पढ़ाई प्रभावित होता है। बैंड बाजे की शोर के चलते पढ़ाई नहीं हो पाती। साथ ही बच्चों का ध्यान भटकता है। स्कूल भवन और यूथ क्लब भवन की सीमा पर दीवार खड़ी होनी चाहिए, ताकि स्कूल परिसर में आयोजन न किया जा सके और 200 से अधिक बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।
खेलकूद तक के लिए जगह नहीं
स्कूल परिसर बच्चों के खेलने के लिए न कि पार्किंग के लिए, लेकिन इस परिसर में शादी समोराह के चलते स्कूल संचालन के दौरान दिन में वाहनों की पार्किंग होती है। इसके चलते बच्चों के खेलने तक की जगह नहीं मिल पाती। वहीं रात में रिसेप्शन होगी तो दिन में तैयारी चलती है। ऐसे में बच्चों को खुद के स्कूल परिसर को छोड़कर बाहर निकलना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा होता है।
स्कूल परिसर का पूर्ण रूप से उपयोग
संस्था के भवन की सीमा है बावजदू शादी व अन्य समारोह का कार्यक्रम स्कूल परिसर में की जाती है। समारोह में स्कूल को भी सजाया जाता है। परिसर के उपयोग के लिए यहां पर किसी से कोई अनुमति नहीं ली जाती। भवन के सामने मुख्य गेट बावजूद स्कूल के ही प्रमुख गेट का उपयोग आयोजन करते हैं। इस पर स्कूल प्रबंधन भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देती।
Updated on:
04 Dec 2022 03:39 pm
Published on:
04 Dec 2022 03:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
