
लड़की की फर्जी FB आईडी बनाकर दिया अश्लील वीडियो वायरल, फिर करते थे ऐसी डिमांड, दो आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा . छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कोतवाली अंतर्गत लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो डालकर वायरल किया गया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक ने मिलकर जिले की ही युवती के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाया और उसके जरिए उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया। इसमें एक आरोपी का लोकेशन पुणे महाराष्ट्र पता चला। इस दौरान संदेही अपने गांव चला गया था।
पुलिस टीम द्वारा लगातार पूछताछ करने पर संदेही को पता चलने पर वह भागने की फिराक में था। 16 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड कवर्धा में आरोपी को देखा गया। इस पर त्वरित कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस रवाना हुई आरोपियों से पूछताछ की। इसमें आरोपी दिल परदेसी रेंगाखार और कमल सिंह बिरसा बालाघाट होना पाया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक उमा बल्ले, चंद्र प्रकाश तिवारी, आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, प्रमोद चंद्रवंशी, महिला आरक्षक दीपा रॉय का प्रमुख योगदान रहा।
Updated on:
18 Jan 2020 01:46 pm
Published on:
18 Jan 2020 01:42 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
