6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर पार, दो पहिया वाहन भी उठा ले गए चोर

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले एक आवासीय कालोनी में चोरों ने शिक्षक के घर में चोरी कर सोने चांदी के जेवर चोरी किया। इसी कालोनी में एक दो पहिया वाहन को माल वाहक वाहन में भरकर चोरी कर फरार हुए। पुलिस ने दोनो मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG News

File Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले एक आवासीय कालोनी में चोरों ने शिक्षक के घर में चोरी कर सोने चांदी के जेवर चोरी किया। इसी कालोनी में एक दो पहिया वाहन को माल वाहक वाहन में भरकर चोरी कर फरार हुए। पुलिस ने दोनो मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग रोड के किनारे दिन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी कर अपने मंसूबे केा अंजाम दिया है। चोरों ने कालोनी में रहने वाले ओमनरायण साहू के सूने घर में घुसकर अंदर अलमारी में रखे सोने चादी के जेवर को चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी शिक्षक को लोगों ने फोन पर दी। बताया गया कि शिक्षक मूलतौर पर ग्राम खम्हरिया का निवासी है जो अवकाश होने की वजह से अपने परिवार के साथ गांव चला गया था। पुलिस ने शिक्षक साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर चोरी प्रकरण दर्ज कर विवेचना पर लिया है।

यह भी पढ़ें: बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, मां ने थाने में दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला...

आज भी चोरों की तलाश में जुटा रहा पुलिस दल
वार्ड 3 हाऊसिंग कालोनी स्थित मिठाई विक्रेता दिनेषचंद जैन के मकान में रविवार को दिन दहाडे़ हुए लाखो की चोरी के मामले में आज दूसरे दिन भी पुलिस दल जांच करती रही हालांकि दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ केाई ठोस सुराग नहीं लगने की बात सामने आई है।

चोरों की दिलेरी, मालवाहक में आकर वाहन भरकर ले गए
दीनदयाल कालोनी में मकान नंबर 34 के सामने सुमित राय का दो पहिया वाहन को बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के सामने से उठाकर अपने साथ लाये छोटे माल वाहक में भर कर चोरी कर दिलेरी से ले गये। चोरो की हरकत घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसमे सड़क किनारे कालोनी में देर रात अपने वारदात को दिलेरी से अंजाम देते दो युवक नजर आ रहे है। पुलिस द्वारा इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।