
CG Kawardha News : थाना बोड़ला में पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा वर्ष 2022 के अगस्त, सितम्बर में मंगलसूत्र पहनाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किया था। उसी दौरान चुपके से आपत्तिजनक स्थिति का विडियो बना लिया था।
परिवार को जान से मारने की धमकी
युवती का विवाह भोरमदेव महोत्सव के दौरान 21 मार्च 2023 को उसकी मर्जी से परिवार के सदस्यों द्वारा दूसरे व्यक्ति से संपन्न कराया गया, जिसके कुछ समय पश्चात आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा उसे ब्लैकमेल करते हुए कहने लगा कि तुम मुझसे पहले जैसे शाररिक संबंध स्थापित करो नहीं तो उसका विडियो वायरल कर देगा। राजेन्द्र चन्द्रवंशी से शाररिक संबंध नहीं बनाए जाने पर उनके मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी के विरुद् थाना बोड़ला में धारा 376, 387, 506 बी भादवि 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला व्यास नारायण सुरेंद्र द्वारा टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी(26) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।
Published on:
18 May 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
