11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की होगी भर्ती

जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत 100 बिस्तर जिला अस्पताल के लिए नि:श्चेतना विशेषज्ञ, भेषज विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट की निर्धारित नियमानुसार संविदा पदों में नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सोमवार को इंटरव्यू भी लिया जाएगा। वहीं जब तक इन पदों पर भर्ती नहीं हो जाती तब तक विशेषज्ञों का इंतजार ही रहेगा।

2 min read
Google source verification
जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की होगी भर्ती

जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की होगी भर्ती

कवर्धा. जिला अस्पताल के लिए नि:श्चेतना विशेषज्ञ, भेषज विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट के पद अब भी खाली पड़े हैं। अब तक निष्क्रिय पड़े स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार, कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसकी पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। विशेषज्ञों के बिना जिला अस्पताल में महिला मरीजों को परेशानी होती है। मुख्य रूप से प्रसुताओं को। प्रसव के दौरान भी जटिल समस्या होने पर संभालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यहां पर बिना विशेषज्ञ ही यहां जटिल ऑपरेशन कराए जाते हैं इसका ही नतीजा है कि इस वर्ष सात माह के दौरान ही ५६ नवजात ने दम तोड़ा। इसी तरह से बीते वर्ष ७२ नवजात पैदा होने के बाद दुनिया नहीं देख सके। यदि विशेषज्ञ की टीम होती तो संभव था कि इसमें कई नवजात आज जीवित रहते।
वर्षों से खाली रेडियोलॉजिस्ट का पद
जिला मुख्यालय कवर्धा के जिला अस्पताल में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली पड़े हैं। इसके बिना तो कई वर्षों तक सोनाग्राफी तक नहीं हो पा रही थी। इस पर पूर्व जिला प्रशासन की पहल पर मेडिकल ऑफिसर को ही प्रशिक्षण दिलाकर सोनाग्राफी शुरू कराई गई, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रसुताओं को निजी अस्पताल की ओर रूख न करना पड़े। लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की पूर्ति अब तक नहीं की जा सकी है।
नि:श्चेतना विशेषज्ञ की कमी बनी हुई
नि:श्चेतना विशेषज्ञ ऑपरेशन के दौरान मरीज या प्रसुता को सही मात्रा में इंजेक्शन लगाते हैं जिससे कि दर्द का अहसास न हो। लेकिन जिला अस्पताल में वर्षों से इस पद की पूर्ति नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल में नि:श्चेतना विशेषज्ञ और स्त्रीरोग विशेषज्ञ के कमी के बीच ही प्रसुताओं का ऑपरेशन किए जाते हैं। निजी अस्पताल में बिना विशेषज्ञ सामान्य प्रसव कराने पर सवाल उठ जाएंगे। अस्पताल में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।

यहां भी औपचारिकता निभा रहे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर औपचारिक रूप से नि:श्चेतना विशेषज्ञ, भेषज विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट की संविदा पदों में नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई। इसके लिए केवल जनसंपर्क विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है। जबकि भर्ती के लिए प्रदेश स्तर पर विज्ञापन जारी कराया जाना चाहिए ताकि पदों की पूर्ति हो सके।
अस्पताल में राजनीति व गुटबाजी से परेशान
बीते वर्ष जिला अस्पताल में महिलाओं के इलाज के लिए मंत्री के निर्देश पर जैसे-तैसे जिला प्रशासन द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ पद की पूर्ति की गई। लेकिन इसमें में कई अड़चने आयी, जिसके चलते अब तक कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल में टिक नहीं पा रहे। जो विशेज्ञष काम करना चाहते हैं वह अस्पताल की राजनीति व गुटबाजी के चलते परेशान होकर चले जाते हैं।