
स्कूल में गंदी हरकत करता था शिक्षक, वॉट्सऐप पर भेजे अश्लील मैसेज, गिरफ्तार
CRIME NEWS: नाबालिग छात्रा को व्हाटसऐप के माध्यम से अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर चैटिंग करके छेड़कानी करने वाले आरोपी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना पिपरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की ग्राम के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत् है और इसके मोबाईल पर प्रधानपाठक कुंजबिहारी हाठिले द्वारा दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 के मध्य व्हाटसएप्प के माध्यम से गंदी-गंदी अश्लील मैसेज भेजकर छेड़खानी कर रहा था।
जनवरी 2023 में स्कूल की छुट्टी होने के बाद अलग से कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ भी किया है। थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा आरोपी प्रधानपाठक कुंजबिहारी हाठिले (42) निवासी वार्ड नंबर 17 रायपुर बायपास रोड कवर्धा के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पीड़िता के कथन, डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। आरोपी प्रधानपाठक की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में जेल भेजा गया।
तत्काल निलंबित
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा के पत्र द्वारा घटना से अवगत कराते हुए प्रधानपाइक हाठिले को निलंबित किये जाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने बताया कि प्रधानपाइक हाठिले का यह कृत्य कदाचरण एवं शिक्षकीय व्यवहार के प्रतिकुल है। प्रकरण की संवेदशीलता को दृष्टिगत रखते हुए छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के भाग 04 के नियम 09-02 (क) में प्रदत्त शक्ति को प्रयोग में लाते हुए प्रधान पाठकए कुंजबिहारी हाटिले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Published on:
23 Feb 2023 04:03 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
