30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर कॉलोनी में 11 लाख से ज्यादा की चोरी, बेमेतरा पैटर्न में डिप्टी कलेक्टर सहित 5 सरकारी कर्मियों के घर का ताला तोड़ा

जिला मुख्यालय के कलेक्टर कॉलोनी में चोरों ने धावा बोला। एक रात में एक ही कॉलोनी के पांच सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है।

2 min read
Google source verification
कलेक्टर कॉलोनी में 11 लाख से ज्यादा की चोरी, बेमेतरा में पैटर्न में डिप्टी कलेक्टर सहित 5 सरकारी कर्मियों के घर का ताला तोड़ा

कलेक्टर कॉलोनी में 11 लाख से ज्यादा की चोरी, बेमेतरा में पैटर्न में डिप्टी कलेक्टर सहित 5 सरकारी कर्मियों के घर का ताला तोड़ा

कवर्धा. बेमेतरा की तरह ही कवर्धा के एक कॉलोनी में चोरी हुई। यहां खास बात यह ही है कि चोरी हुई वह कलेक्टर कॉलोनी है जिनके आवास में चोरी हुई शासकीय कर्मचारी हैं। 11 लाख रुपए से अधिक रुपए और जेवरात के चोरी का अनुमान है। जिला मुख्यालय के कलेक्टर कॉलोनी में चोरों ने धावा बोला। एक रात में एक ही कॉलोनी के पांच सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। कुछ घरों में तो चोर को कुछ नहीं मिला। लेकिन कुछ घरों से लाखों रुपए व गहनों की चोरी हुई है।

कुछ सरकारी क्वार्टर में रहने वाले अभी तीन दिन की छुट्टी पर चले गए थे, जो वापस नहीं आए है। पुलिस ने उन्हें उनके आवास में चोरी की सूचना दे दी है। आने के बाद एफआईआर कराया जाएगा, जिसके बाद वास्तव में कितनी की चोरी हुई है पता चल सकेगा। कोतवाली पुलिस चोरी की छानबीन कर रही है। जल्द चोर के पकड़ लेने का दावा किया गया है। कवर्धा में हुई चोरी दो दिन पहले बेमेतरा में हुई चोरी के तरीके एक ही है, जिससे पुलिस को शक है कि ये एक ही गैंग का हाथ हो सकता है।

Read More: बेमेतरा में विधायक, पार्षद समेत 17 घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी, एक ही रात में चोरों ने बनाया सभी घरों को निशाना ....

डिप्टी कलेक्टर के घर का ताला तोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कॉलोनी में एक ही घर में चोरों को सबसे अधिक रकम व जेवरात मिले। कलेक्ट्रेट में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी के घर से डेढ़ लाख रुपए नगद, 12 तोला सोना (करीब 5.50 लाख) और करीब 4 लाख रुपए की चांदी चोरी हुई है। मतलब एक ही घर से 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई। इसके अलावा सहायक सांख्यिकी अधिकारी के आवास से 20 हजार रुप की चोरी हुई। डिप्टी कलेक्टर के घर का भी ताला टूटा, लेकिन वहां चोरी कुछ नहीं हुआ।

बेमेतरा पैटर्न में ही तोड़े गए ताले
दो दिन पूर्व ही बेमेतरा शहर के एक ही कॉलोनी में विधायक से लेकर पार्षद के घरों में चोरों ने हाथ साफ किया। कुल 17 घरों का ताला टूटा। लाखों रुपए की चोरी हुई। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम ने बताया कि कवर्धा और बेमेतरा में हुई चोरी का पैटर्न एक ही है। दरवाजे का ताला तोडऩे और आलमारी के तिजोरी को तोडऩे का तरीका एक ही है। ऐसे में पुलिस को शक है कि दोनों ही जिले में एक ही गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
कोतवाली पुलिस टीम चोरी की घटना के बाद जांच में जुट गई है। चूंकि चोरी कलेक्टर कॉलोनी में हुई है तो मामला बड़ा है। इसके चलते ही कोतवाली पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें जांच में जुटी है। चोरी की सूचना के बाद खोजी कुत्तों की टीम भी पहुंची। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कुछ सुराग मिल सके।

Story Loader