Health News : बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चारखुरा में एक ही परिवार के 6 लोग मशरूम खाने से फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए। संजीवनी 108 टीम द्वारा तत्परता से सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया।
कवर्धा. बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चारखुरा में एक ही परिवार के 6 लोग मशरूम खाने से फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए। संजीवनी 108 टीम द्वारा तत्परता से सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चारखुरा गांव में जंगली मशरूम बेचने के लिए आया हुआ था। घरवालों ने वहीं से जंगली मशरूम ली और शाम को सब्जी बनाकर सभी सदस्यों ने खाया। इसी बीच परिवार के सभी लोगों की एक-एककर तबीयत बिगड़ने लगी।
परिवार के जगरनाथ पात्रे(55), शिवबति(25), जीराखन पात्रे (23), रूपेश (16), दिव्यांश (6) और विभा (8) को उल्टी होने लगी। परिजनों ने तुरंत संजीवनी 108 एक्सप्रेस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल संजीवनी 108 के पायलट दिलीप साहू, ईएमटी सत्येंद्र कुमार गांव पहुंचे और प्राथमिक उपचार कर परिवार के 6 सदस्यों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि रात में छह लोगों को फूड पाइजनिंग के चलते भर्ती कराया गया। यह जरहीले मशरुम को खा लिए थे। इसके चलते उन्हें उल्टी, बुखार आ रहे थे जिससे वह कमजोर हो चुके थे। प्राथमिक उपचार के बाद वह स्वस्थ्य हो गए, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।