
बनाएंगे 8 इंडस्ट्रियल पार्क
कवर्धा. इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य महिला समूह और ग्रामीण युवाओं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल है। यहां निजी उद्यमियों को उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। करीब २ एकड़ में पार्क डेवलप होने के बाद गौठानों में आर्थिक आजीविका संबंधित गतिविधियां भी बढ़ेगी। प्रत्येक उद्यम के लिए पृथक-पृथक बिजनेस प्लान के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। वहीं उद्यम स्थापित करने इच्छुक स्थानीय युवाओं, स्व सहायता समूहों को चिन्हांकित किया जा रहा है, ताकि जो जरूरतमंद हैं उन्हें ही इसमें सहयोग किया जा सके।
चारों ब्लॉक के 8 स्थान प्रस्तावित
दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी विकासखंडों में इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। कवर्धा ब्लॉक में ग्राम बिरकोना, बम्हनी, बोड़ला में राजनवागांव, सिंघारी, पंडरिया में बोड़तराखुर्द, लोखान, और सहसपुर लोहारा ब्लॉक में बिरेंद्रनगर व रणवीरपुर प्रस्तावित हैं। स्थानों की सूची के साथ यहां पर कार्य को लेकर राज्य स्तर पर प्रजटेंशन होगा।
प्रशिक्षण भी देंगे, मार्केटिंग भी करेंगे
मुख्य रूप से जिले में सबसे ज्यादा उत्पादित किए जाने वाले सामग्रियों का प्रसंस्करण किया जाएगा। महिलाओं और ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग हॉल का भी निर्माण किया जाएगा। इंडस्ट्रियल पार्क में उत्पादित सामग्रियों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे सामग्रियां की अच्छी बिक्री हो सके।
यह बनेंगे रोजगार के साधन
इंडस्ट्रीयल पार्क में सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन तथा बायो फ्लॉक, मुर्गी पालन, लेयर मुर्गी अंडा उत्पादन, बटेर पालन, सुअर पालन, डेयरी इकाई, बकरी पालन किया जा सकता है।इसके अलावा मिनी राइस मिल, फि नाइल हैंडवाश साबुन निर्माण, हाथ करघा यूनिट, अगरबत्ती निर्माण, वर्मी कंपोस्ट बोरी निर्माण इकाई, सेनेटरी नेपकिन निर्माण, राइस रोष्टर, पापड़ निर्माण,नूडल्स निर्माण, लोकल स्नेक्स इकाई, चैन लिंक फेंसिंग, पेवर ब्लॉक निर्माण, चप्पल निर्माण, तेल घानी, हर्बल गुलाल, राखी, गोबर दिया आदि इकाई लगाई जा सकती है।
जिले में 299 गौठान
कृषि विभाग के उपसंचालक एमडी डड़सेना ने बताया कि जिले में २९९ गौठान बनाए गए हैं। यहां गोबर व गोमूत्र खरीदी के साथ ही खाद का उत्पादन किया जा रहा है। इससे महिला समूह के साथ ही आसपास के गौपालक और किसानों की भी आय हो रही है। इसी तरह से ग्रामीण युवाओं को भी आय प्राप्त हो सके इसके लिए इंडस्ट्रियल पार्क की योजना है।
Published on:
17 Sept 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
