26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगा लगाने सर्कुलेटिंग एरिया में देखी जगह, ब्रिज निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश

भुसावल मंडल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता भुसावल से खंडवा के बीच के स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए खंडवा पहुंचे। जंक्शन का निरीक्षण, देखीं व्यवस्थाएं

2 min read
Google source verification
Bhusaval Division DRM did the inspection of Khandwa station

Bhusaval Division DRM did the inspection of Khandwa station

खंडवा. भुसावल मंडल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता गुरुवार को भुसावल से खंडवा के बीच के स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए खंडवा पहुंचे। डीआरएम गुप्ता दोपहर 1.45 बजे स्पेशल निरीक्षण यान से प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आए थे। करीब 2 बजे स्टेशन की निरीक्षण शुरू किया। वह बुकिंग कार्यालय से होते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे। यहां एटीएम मशीन के सामने तिरंगा लगाने के लिए जगह देखी। वहीं अधिकारियों से जगह को लेकर चर्चा की। इंजीनियर्स ने पार्सल कार्यालय हटने के बाद उक्त जगह पर तिरंगा लगाने की बात रखी है। इसके बाद वह पार्सल कार्यालय पहुंचे। जहां रोजाना बुक होने वाली डाक व अन्य सामान की जानकारी ली। पार्र्किंग एरिया के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित रखा जाए। ताकि यात्रियों को आवागमन में दिक्कत न हो। करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण में डीआरएम ने स्टेशन के हर विभाग में पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की। वहीं सिग्नल पैनल में ट्रेनों के आवागमन की स्थितियों का जायजा लिया। दोपहर 3.40 बजे डीआरएम स्पेशल निरीक्षण यान से वापस भुसावल के लिए रवाना हो गए।

15 अगस्त तक तैयार होगा नया एफओबी

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने निर्माणाधीन एफओबी का कार्य देखा। निर्माण एजेंसी के अफसर से बात की और जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने कहा नया एफओबी आगामी 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद एफओबी का उद्घाटन कराकर यात्रियों के लिए शुरू कराया जाएगा। 15 अगस्त को रेलवे नए एफओबी को शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

प्लेटफॉर्म नंबर चार पर लगेगी लिफ्ट

प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर रेलवे लिफ्ट लगाने की तैयारी कर रहा है। डीआरएम गुप्ता ने आरपीएफ की ओर एफओबी पर बीच की सीढियों के ठीक सामने लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म छह के लिए एप्रोच रोड निर्माण के लिए जगह देखी। इस मार्ग पर रेलवे के दो क्वार्टर बीच में आ रहे हैं। जिन्हें तोडऩे की रूपरेखा बनाई जा रही है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर छह के विस्तारीकरण का कार्य देखा। नक्शा में निर्माण व बनने वाले भवनों को समझा। इसके दौरान इंजीनियर्स ने कहा पहले प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इसके करीब छह माह बाद टिकट काउंटर व वेटिंग हॉल बनेगा।

यार्ड रिमोल्डिंग के लिए प्लेटफॉर्म 5 के भवन टूटेंगे

मीटरगेज लाइन के प्लेटफॉर्म का डीआरएम ने जायजा लिया। प्लेटफॉर्म कहां तक बनेंगे और किस तरह निर्माण होगा। सभी बातों को डीआरएम ने समझा। वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे के भवनों को खाली कराकर तोडऩे के निर्देश दिए। वहीं नई पार्र्किंग के पास सफाई कराने की बात कही। डीआरएम ने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम आरके शर्मा, सीनियर डीएन राजेश चिखले, डीएन नार्थ दीपक कुमार, सीनियर डीओएम स्वपनिल नीला, एईएन अजय पटेल, प्रशांत भुसारी, स्टेशन प्रबंधक जीएल मीणा, सीआई एनके शर्मा आदि थे।

एस्केलेटर व नए कोच डिस्प्ले लगाने की मांग

निरीक्षण के दौरान रेल मंडल समिति सदस्य मनोज सोनी और गणेश कानड़े ने डीआरएम गुप्ता को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मीटरगेज प्लेटफार्म को शीघ्र ब्रॉडगेज परिवर्तन करने, एस्केलेटर, नए कोच डिस्प्ले, रिजर्वेशन ऑफिस के ऊपर के खंडवा नाम के एलईडी बोर्ड लगाने, स्टेशन परिसर में दो हाई मास्ट लाइटें लगाने सहित अन्य मांगें रखी। इस पर डीआरएम ने जल्द मांगों को निराकरण कराने का आश्वासन दिया।