खंडवा. भारत के बड़े संतों के बारे में हम जब भी बात करते हैं तो खंडवा स्थित धूनी वाले दादाजी का नाम जरुर आता है। ये एक ऐसे संत थे जिन्हे इनके भक्त स्वयं शिव का अवतार मानते हैं। आज भी इनके भक्तों के बीच दादाजी के द्वारा किए जाने वाले चमत्कारों के किस्से बहुत प्रसिद्ध हैं। गुरुपूर्णिमा पर तीन दिन के मेले में देश-विदेश से 5 लाख श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए खंडवा पहुंचते हैं। धूनीवाले दादाजी के बारे में ये कोई भी नहीं जानता कि इनका जन्म कहां और कब हुआ था। लेकिन, इनसे जुड़ी एक प्रसिद्ध कहानी है, जिसमें मां नर्मदा ने खुद धूनीवाले दादाजी को भगवान शिव का अवतार बताया था।