10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां नर्मदा जयंती: हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, सवा लाख जलेंगे दीप

18 जनवरी से मां नर्मदा जयंती महोत्सव का आगाज होगा जो 24 जनवरी तक चलेगा।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Jan 06, 2018

Maa Narmada Jayanti

मां नर्मदा की जयंती तीर्थनगरी में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

ओंकारेश्वर. मां नर्मदा की जयंती तीर्थनगरी में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस मौके पर 18 जनवरी से मां नर्मदा जयंती महोत्सव का आगाज होगा जो 24 जनवरी तक चलेगा। 24 को नर्मदा जयंती पर मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें मां का हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर जहां स्वागत किया जाएगा, वहीं 251 लीटर दूध से विद्वान पंडितों द्वारा अभिषेक किया जाएगा।
शाम को मां नर्मदा में सवा लाख दीपदान कर महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्य घाटों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा। बर्फानी धाम पर शिवशक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर मां नर्मदा युवा संगठन की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें महोत्सव मनाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही सफल आयोजन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अर्पण दुबे, सचिव रेवादीप शर्मा एवं कोषाध्यक्ष चेतन खंडेलवाल को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है।
रोजाना होगी आरती-पूजन
जानकारी मुताबिक 18 जनवरी से नर्मदा जयंती महोत्सव प्रारंभ होगा। इसके साथ प्रतिदिन केवलराम घाट पर शाम को नर्मदाजी का पूजन कर आरती और दीपदान किए जाएंगे। 24 जनवरी को माघ शुक्ल सप्तमी के दिन मां नर्मदाजी का जन्मोत्सव पर दोनों तटों पर विद्युत सज्जा से रोशनी की जाएगी। साथ ही ध्वज पताकाओं से सजाया जाएगा। 24 जनवरी को ही दोपहर 12 बजे 251 लीटर दूध से विद्वानों पंडितों द्वारा मां नर्मदा का अभिषेक पूजन होगा। साथ ही कन्या भोजन कराए जाएंगे और मां की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को काकड़ा महाआरती होगी। 24 जनवरी को सवा लाख दीपदान नर्मदाजी के जल में छोड़ जाएंगे। आतिशबाजी भी की जाएगी।
जयंती पर यहां भी होंगे आयोजन
चक्रतीर्थ घाट पर नर्मदा महासभा, श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोटीतीर्थ घाट, जूना अखाड़ा की ओर से गौमुख घाट, मां नर्मदा रक्षा मंच की ओर से ब्रह्मपुरी घाट, परशुराम आश्रम की ओर से भेरू घाट, अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से नागर घाट, मार्कंडेय सन्यास आश्रम की ओर से अभय घाट, श्री ओंकार मठ आश्रम की ओर से ओंकार घाट, बर्फानी धाम की ओर से बर्फानी घाट, मां आनंदमई आश्रम की ओर से मां आनंदमई घाट, और ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की ओर से संगम घाट पर भी आयोजन किए जाएंगे।
यहां नारियल से देंगे आहुतियां
इधर, बाबा बर्फानी धाम पर शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बर्फानी धाम के महामंडलेश्वर हनुमान दास महाराज ने बताया यज्ञ में नारियल के आहूतियां दी जाएंगी।