
Mother commits suicide by jump into a well with two year old daughter
खंडवा. टाकलीकलां में दो बेटियों के साथ मां के आत्महत्या करने की घटना के बाद एक बार फिर पारिवारिक कलह ने भीलखेड़ी सराय में मां-बेटी की जान ले ली। मां अपनी दो वर्षीय बेटी को सीने से बांधकर कुएं में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। रविवार सुबह मां-बेटी के शव कुएं में मिले है। मामला सामने आते ही ग्राम में सनसनी फैल गई। सूचना पर पिपलौद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार मनीषा पति भूरेलाल बारेला (20) निवासी शुक्ला टांडा भीलखेड़ी सराय 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे घर में बगैर बताए दो वर्षीय बेटी रिया बारेला को लेकर चली गई। देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश किया, लेकिन कहीं मिली नहीं। शनिवार रात पिपलौद थाने पहुंचकर पति भूरेलाल ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच रविवार सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम के पास स्थित कुएं में मां-बेटी की शव मिले। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही हेड क्वार्टर डीएसपी केपी डेविड, पिपलौद टीआइ शिवराम जमरा, एफएसएल अधिकारी डॉ. विकास मुजाल्दा मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा बनया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए गए। प्राथमिक जांच में शव पर चोटों के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। वहीं आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच कर रही है। इधर, ग्रामीणों की मानें मृतका का पति से विवाद चलता था। आपसी विवाद के चलते मनीषा परेशान रहती थी। संभवत: इसी कारण उसने आत्महत्या की है।
मायके व रिश्तेदारों के घर तलाश, शिकायत दो दिन बाद की
मृतका मनीषा बारेला अपनी बेटी रिया के साथ 20 अगस्त की सुबह से घर से लापता थी। घर नहीं लौटने पर पति ने परिजन के साथ मिलकर तलाश की। इस दौरान वह मृतका के मायके बुरहानपुर जिले के सागफाटा भी गया, लेकिन उसकी कहीं पता नहीं चला। इस पर पति ने दो दिन बाद शनिवार रात पिपलौद थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मां-बेटी की तलाश शुरू की और रविवार सुबह दोनों के शव ग्राम से करीब 200 मीटर दूर खेत में बने बगैर मुंडरे के कुएं में मिले। कुआं लबालब पानी से भरा था।
मां के सीने से बंधा बेटी का शव देख रो पड़े लोग
कुएं में शव मिलने की सूचना मिलते ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मौजूदगी में शव निकालने के लिए ग्रामीण कुएं में उतरे और जैसे ही महिला का शव सीधा किया तो देखा दो वर्षीय बेटी का शव सीने से बंधा हुआ था। यह दृश्य देख ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए। मां-बेटी की मौत का यह नजारा जिसने भी देखा रो पड़ा। मामले में कुएं में पानी अधिक होने और कीचड़ के कारण शव निकालने में पुलिस को करीब दो घंटे की मशक्कत करना पड़ी।
17 दिन पहले टाकलीकलां में मां-बेटियों ने दी थी जान
अगस्त माह में जिले में मां-बेटी के आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले 7 अगस्त को बोरगांव बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के ग्राम टाकलीकलां में घर से लापता मां और दो बेटियों के शव कुएं में मिले थे। मामले में पारिवारिक कलह और पति से परेशान होकर दो बेटियों के साथ मां ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की थी।
वर्जन...
20 अगस्त से लापता मां-बेटी के शव कुएं में मिले हैं। प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का मामला लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। सोमवार को परिजन के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।
केपी डेविड, डीएसपी, हेड क्वार्टर
Published on:
24 Aug 2020 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
