8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल का जश्न : ओंकारेश्वर और हनुवंतिया बुक, जैन सर्किट में बावनगजा हिट

New Year Plan... 2017 के आगाज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोगों ने घूमने और इंज्वॉय करने पूरी प्लानिंग कर ली है। होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग भी फुल हैं। खासकर बड़ी धार्मिक जगह और पर्यटन स्थल की धर्मशालाएं तक बुक हो चुकी हैं।  ओंकारेश्वर और हनुवंतिया में भारी भीड़ रहेगी।

4 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Dec 31, 2016

New year celebration Spot Near khandwa, indore and

New year celebration Spot Near khandwa, indore and burhanpur

खंडवा. अगर आपने ओंकारेश्वर और हनुवंतिया का प्लान बनाया है तो हम आपको बता रहे हैं कि न्यू इयर का जश्न किस तरह आप एक सर्किट में मना सकते हैं। महेश्वर में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, बुल्गारिया, जर्मनी के मेहमान आ रहे हैं तो वहीं बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरोहरें भी लुभाएंगी। विश्व प्रसिद्ध बावनगजा क्षेत्र जैन सर्किट में हिट है।

ओंकारेश्वर : होटल और रिसोर्ट बुक
  • इंदौर से दूरी : 69 किमी
  • खंडवा से दूरी : 78 किमी
हर साल नए साल पर ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान करने के लिए करीब एक लाख श्रद्धालु आते हैं। इसके लिए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। श्रद्धालुओं ने भी पहले से ही सभी बुकिंग करा रखी है। ओंकारेश्वर में गजानन आश्रम से लेकर सभी निजी होटल, पर्यटन विभाग के होटल नर्मदा रिसोर्ट आदि भी बुक हो चुके हैं।

हनुवंतिया : लुभा रहे हट और हाउस बोट
  • इंदौर से दूरी : 120 किमी
  • खंडवा से दूरी : 50 किमी
हनुवंतिया में चल रहे जल महोत्सव में भी सभी टेंट और कॉटेज फुल हैं। बोरियामाल टापू पर भी 10 टेंट लगे हुए हैं जो फुल हो गए हैं। टूरिज्म की ओर से भी वहां हट और हाउस बोट बनाया गया है जो एक माह पहले ही बुक हो गया है। अब हनुवंतिया या ओंकारेश्वर का प्लान कर रहे हैं तो रात में वापसी खंडवा या सनावद में ही करनी होगी।

खंडवा : शहर के होटलों में खास तैयारी
इंदौर से दूरी : 130 किमी
शहर के होटलों में भी नए साल के जश्न की तैयारी है। शहर के 12 बड़े निजी होटल्स में पार्टी और स्पेशल डिश तैयार है। भीड़ को देखते हुए होटलों में अतिरिक्त तैयारी की जा रही है। दिल्ली दरबार के अमृत पाल चावला ने बताया नए साल के जश्न के लिए होटल में पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार ग्राहकों को स्पेशल डिश उपलब्ध कराएंगे।
सुकून चाहिए तो

indore and burhanpur
महेश्वर : देशी जितने विदेशी पर्यटक भी
  • इंदौर से दूरी : 95 किमी
  • खंडवा से दूरी : 150 किमी
नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। मां नर्मदा के अद्भुत सौंदर्य को निहारने के लिए विदेशी मेहमानों की आमद शुरू हो चुकी है। एक सप्ताह पहले से महेश्वर के सभी होटल, लॉज और रेस्तारां भी बुक हैं। यहां विदेश पर्यटकों की संख्या में इस साल खासी बढ़ोतरी हुई है, जो दोस्त और परिवार के साथ पूरा मजा उठाएंगे। फ्रांस, आस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, बुल्गारिया, जर्मनी के मेहमान अधिक हैं।


indore and burhanpur
बुरहानपुर : कुंडी भंडारा देखने आएंगे विदेशी पर्यटक
  • इंदौर से दूरी : 180 किमी
  • खंडवा से दूरी : 120
असीरगढ़ किले में भीड़ रहेगी। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर इस किले पर बाइक और चारपहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है। भारतीय पुरातत्व विभाग ने यहां पर विशेष तैयारी की है। कुंडी भंडारा लालबाग से दो किमी की दूरी पर है। यहा भी पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं। 108 कुंडिया बनाई हैं। शाही किला शहर में ताप्ती नदी के किनारे स्थित है। किला मुमताज बेगम की यादों से जुड़ा है। यहीं पर शाहजहां बेगम मुमताज के साथ रहा करते थे, किला देखने के लिए पर्यटक विदेश से भी आते हंै। किला देखने का 15 रुपए का टिकट है।

New Years Eve Day

बड़वानी : जैन सर्किट का बावनगजा भी हॉट स्पॉट
  • इंदौर से दूरी : 155 किमी
  • खंडवा से दूरी : 180 किमी
नए वर्ष के स्वागत के लिए विश्व प्रसिद्ध बावनगजा क्षेत्र में पहले से ही जैन श्रद्धालु बुकिंग करा चुके है। बावनगजा ट्रस्ट धर्मशाला में 500 लोग बुकिंग है। ट्रस्ट ने 150 अन्य श्रद्धालुओं के लिए गौतम पैलेस में रुकने की व्यवस्था कराई है। यहां शनिवार को रात्रि में भजन संध्या, पूजा-अर्चना कर नए साल का स्वागत किया जाएगा। नए वर्ष पर 1 जनवरी को यहां भगवान आदिनाथ का चरणाभिषेक के साथ आदिनाथ विधान मंडल की पूजा की जाएगी। वहीं, नागलवाड़ी शिखर धाम में भी दो दिवसीय विशेष पूजा अर्चना रहेगी। यहां 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके अलावा जैन सर्किट के सिद्धवरकूट में भी जैन धर्मावलंबियों की भारी संख्या रहेगी।

इंदौर : पब और होटल्स में खास इंतजाम
  • खंडवा से दूरी : 130 किमी
  • उज्जैन से दूरी : 56 किमी
मप्र की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने इंदौर में न्यू इयर का जश्न मनाने के लिए खास तैयारियां की गई है। रात 12 बजते ही यहां का आसमान आतिशबाजी से रोशन होगा। फाइव स्टार, थ्री स्टार होटल में खास व्यवस्थाएं हैं। राजवाड़ा पर भी न्यू इयर का शानदार जश्न मनेगा। पब और होटल्स में न्यू इयर पार्टी के लिए खास व्यवस्थाएं हैं।

उज्जैन : महाकाल के दर्शन खास बनाएंगे नया साल
  • खंडवा से दूरी : 190 किमी
  • इंदौर से दूरी : 56 किमी
ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन नए साल के पहले दिन हर कोई करना चाहता है। ऐसे में यहां भस्म आरती, महाकाल दर्शन नए साल को खास बनाएंगे। सिंहस्थ से संवरें उज्जैन के दर्शन भी आप नए साल के मौके पर कर सकते हैं। आने वाले लोगों के लिए यहां के होटल, रिसोर्ट ने भी खास बंदोबस्त किए हैं।

ये भी पढ़ें

image