26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

दो राज्यों की पुलिस कसेगी रेल अपरा​धियों पर ​शिकंजा

एसपी रेल के संवाद में हुई जनता की सुरक्षा पर बात, मप्र जीआरपी समेत भुसावल के अफसर हुए शामिल, अवैध वेंडर पर अंकुश लगाने के निर्देश, सुरक्षा के उपाय पर हुई चर्चा, शहर पुलिस ने रखा अपना पक्ष

Google source verification

खंडवा. रेलवे परिसर और यात्री ट्रेन में जनता की सुरक्षा पर बात करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल हितेश चौधरी ने गुरुवार को संवाद किया। खंडवा रेलवे स्टेशन पर हुए इस संवाद में मप्र जीआरपी समेत जिला पुलिस बल और भुसावल के रेल पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। संवाद की शुरूआत करते हुए एसपी रेल ने कहा कि जनता की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं, इस पर मंथन करना है। उन्होंने कहा कि खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल, इटारसी के बीच अवैध वेंडर की शिकायत बहुत सुनी हैं। केस दर्ज हुए फिर भी अंकुश नहीं है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अगर कोई वर्दीधारी गलत काम में लिप्त है तो उससे संबंधित ऑडियो, वीडियो के आधार के साथ सीधे उन्हें भेजें, ताकि कठोर कार्यवाई की जा सके। एसपी रेल ने संवाद में मौजूद पुलिस अधिकारी , मीडिया कर्मी और रेलवे से आए अधिकारियों, रेल रक्षा समिति सदस्य, वेंडर, वेंडर संचालक, कैंटीन मैनेजर, चाइल्ड लाइन सदस्यों से एक एक कर बात की।
बड़ी समस्या हैं अवैध वेंडर
जीआरपी भुसावल से आए अधिकारियों ने कहा कि इस रेल खंड में अवैध वेंडर बड़ी समस्या हैं। बुरहानपुर आरपीएफ के निरीक्षक सुधीर पी शिंदे ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए उन्होंने यार्ड में हाईमास्ट लगाने कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे स्टाफ ने अपनी सुविधा से कुछ अवैध निकास बना रखे हैं, जिनका उपयोग अपराधी कर रहे हैं। ऐसे रास्तों को बंद कराने की जरूरत है।
आउटर से चढ़ते हैं वेंडर
स्टेशन अधीक्षक जीएल मीणा ने कहा कि प्लेटफार्म की कमीं होने से बॉम्बे की ओर से आने वाली यात्री ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ता है। कई बार समय से पहले आई ट्रेन भी आउटर में खड़ी कर देते हैं। यहीं से वेंडर को चढ़ने उतारने का मौका मिल जाता है। कोतवाली टीआइ बलराम सिंह राठौर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अधिकांश अवैध वेंडर स्टेशन के पास की झुग्गियों में रहते हैं। उन्हें चिन्हित कर कार्यवाई करेंगे।
मांस परिवहन पर करो सख्ती
संवाद में यह बात आई कि रेलवे के जरिए मांस परिवहन होता है। इस पर एसपी ने इटारसी से आए डीएसपी महेन्द्र सिंह खंडवा जीआरपी के निरीक्षक बीबीएस परिहार को सख्ती से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। ट्रेन में वेंडर शराब उपलब्ध कराते हैं, इस पर एसपी ने निर्देश दिए कि सिविल में जीआरपी के सिपाही लगाकर जांच कराई जाए।
एसपी रेल ने लिखी चिट्ठी
एसपी रेल ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशन के आउटर में सीसीटीवी कैमरे के साथ हाइ मास्ट लाइट लगाने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। रेलवे स्टेशन में अवैध एंट्री पर पत्राचार करेंगे और बाउंड्री बनाने के लिए रेलवे को कहेंगे। अवैध वेंडर की सूची बनाने के निर्देश देकर कहा कि आपराधिक रिकार्ड के साथ टॉप 10 वेंडर चिन्हित करो। उन्होंने रेलवे पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा है।