खंडवा

जनसुनवाई… मंदिर निर्माण के लिए विधायक निधि की राशि डकार गए सरपंच, सचिव

कलेक्टर ने सुनी समस्याएं दिए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश

2 min read
May 14, 2025
खंडवा. जनसुनवाई में मंदिर की राशि हड़पने की शिकायत करते आवेदक।

मामला बलड़ी जनपद की ग्राम पंचायत डाबरी का, ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्रामीणों ने गांव में सार्वजनिक मंदिर बनाने के लिए विधायक ने अपनी निधि से 2 लाख रुपए दिए। गांव के सरपंच, सचिव मंदिर बनाने की राशि भी डकार गए। मामला मांधाता विस क्षेत्र के बलड़ी (किल्लौद) जनपद अंतर्गत ग्राम डाबरी का है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता से शिकायत की। कलेक्टर ने मामले में बलड़ी जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में पहुंचे शांतिलाल मीणा निवासी डाबरी ने बताया कि गांव में गांव में भैरो बाबा मंदिर के लिए छत व चबूतरा बनाने की स्वीकृति 2023 में विधायक निधि से मिली थी। इसके लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए भी प्राप्त हुए, लेकिन सरपंच महेश सिसोदिया और सचिव राजेश बौड़ाना मंदिर बनाने की बजाए उक्त राशि को गबन कर गए। जब ग्रामीणों द्वारा जानकारी ली गई तो सरपंच, सचिव कहते है कि उन्होंने उक्त राशि का दूसरी जगह उपयोग कर लिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर के लिए मिली राशि की जांच की जाए सरपंच, सचिव पर कार्रवाई हो।

जनसुनवाई में आवेदक प्रकाशचंद निवासी पंधाना ने बताया कि उनकी भूमि पर पंधाना के अन्य लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है, उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। कलेक्टर ने तहसीलदार पंधाना को जांच करने के निर्देश दिए। आवेदक अखिलेश सिंह तोमर निवासी ग्राम नरलाय ने उनकी भूमि पर से कब्जा हटाये जाने की मांग की। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ओंकारेश्वर को विधिवत कार्रवाई के निर्देश दिए। आवेदक गोविन्द चौतन्य ने उनका नाम बीपीएल सूची में जोडऩे की मांग की। आवेदिका सोनीबाई निवासी ग्राम चमाटी ने उनके पति की गंभीर बीमारी से मृत्यु होने के उपरांत आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने श्रम अधिकरी को तत्काल कार्रवाई कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

Published on:
14 May 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर