scriptसंस्कृत के पर्चे से कक्षा 10 वीं की शुरुआत, 935 विद्यार्थी परीक्षा से रहे वंचित | 21396 students took exam at 97 centers in the district, copying case w | Patrika News
खरगोन

संस्कृत के पर्चे से कक्षा 10 वीं की शुरुआत, 935 विद्यार्थी परीक्षा से रहे वंचित

जिले के 97 केंद्रों पर 21396 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, नहीं बना नकल प्रकरण

खरगोनMar 03, 2020 / 08:16 pm

rohit bhawsar

संस्कृत के पर्चे से कक्षा 10 वीं की शुरुआत, 935 विद्यार्थी परीक्षा से रहे वंचित

पेपर हल करते विद्यार्थी

खरगोन. कक्षा 12 वीं के बाद मंगलवार को कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो गई। विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय का पहला पर्चा हल किया। पहले पेपर में ही 935 विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा के लिए जिले में 97 केंद्र बनाए गए। यहां 21396 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले पेपर में कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया। मंगलवार को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी निर्धारित समय से 10-15 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। यहां कुछ देर खुद को स्थिर करने के बाद कड़ी जांच से गुजरते हुए हॉल तक पहुंचे। पर्चा हाथ में आते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। उत्कृष्ट स्कूल में परीक्षा देने आई छात्रा मोनिका वास्केल, जागृति चौरे, राहुल यादव, मयंक सिरसाठ और वंदना चौहान ने बताया पहला पर्चा बेहद सरल था। समय से पहले ही हल हो गया।
935 विद्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। कक्षा 10वीं के संस्कृत पेपर में नियमित व स्वाध्यायी के 21396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए नियमित छात्रों में 18561 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र बांटे गए। इनमें 18074 विद्यार्थी उपस्थित व 487 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी छात्रों में 3780 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र दिए इनमें से 3322 विद्यार्थी उपस्थित तथा 458 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
आज से कक्षा 8 वीं की परीक्षाएं भी शुरू
कक्षा 8 वीं व कक्षा 5 वीं की परीक्षाएं भी इस बार बोर्ड पैटर्न पर होगी। इसकी शुरुआत 4 मार्च यानी बुधवार से होगी। परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

Home / Khargone / संस्कृत के पर्चे से कक्षा 10 वीं की शुरुआत, 935 विद्यार्थी परीक्षा से रहे वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो