
हर कोई रखने लगा दाढ़ी,
खरगोन.
लोकसभा चुनाव हो गए। परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रीमंडल भी चुन लिया। पूरी तरह पीएम मोदी पर फोकस रहा यह चुनाव अपने पीछे एक ऐसा ट्रैंड छोड़ गया जो अब युवाओं, बुजुर्गों के बीच खूब धूम मचा रहा है। विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ वाले ट्रेंड के बाद अब नमो दाढ़ी का ट्रेंड चल पड़ा है। युवाओं ने स्टाइल बदली है। दाढ़ी के बाल काले ही सही लेकिन स्टाइल उन्हें पीएम मोदी की दाढ़ी वाला ही चाहिए। कुछ लोगों की दाढ़ी सफेद आती है, वे अब सेविंग नहीं करा रहे। बस उसे मोदी की दाढ़ी जैसा टच देकर उसी में रम गए हैं।
फेसबुक पर लोड किया फोटो, लिखा मोदी अवतार
धार जिले के सिंघाना निवासी राकेश अत्रे अपने रिश्तेदार के यहां खरगोन आए। सिर के बाल तो सफेद थे, लेकिन उन्होंने दाढ़ी सफेद रखी। फेसबुक पर खुद को फोटो लोड किया और लिखा मोदी अवतार। उनकी इस फोटो को लोगों ने खूब पसंद किया और शेयर भी किया। राकेश ने बताया वे दाढ़ी नहीं रखते, लेकिन आचार संहिता लगते ही यह संकल्प था कि जीत के बाद ही दाढ़ी कटवाएंगे।
इन्हें देखते ही लोग कहते हैं खरगोन के मोदी
जिला पत्र लेखक परिषद के संस्थापक राकेश राणा की शक्ल हुबहू पीएम मोदी से मिलती है। हालांकि राणा की दाढ़ी वाली स्टाइल पुरानी है। लेकिन इन्हें अब लोग खरगोन के मोदी की उपमा देने लगे हैं। उनका कहना है अंजान लोग भी इसी बहाने मेल-मिलाप कर लेते हैं।
लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनी दाढ़ी
दाढ़ी सेट कराने पहुंचे प्रवीण बार्चे ने कहा देशभक्ति से बढ़कर क्या है। दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री मोदी ने कराई। चारों तरफ उनकी धूम है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसी दाढ़ी रखी है। पीएम के लिबास, हेयर स्टाइल और उनकी दाढ़ी.मूंछ का ट्रैंड युवाओं की लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गई है।
स्टाइल अपनाने वालों ने फायदे भी बताए
दाढ़ी रखने वाले युवा मनीष कानूनगो, बादल ने बताया दाढ़ी रखने से सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणें सीधे चेहरे पर नहीं पड़ती। इससे त्वचा को नुकसान नहीं होता। दाढ़ी से हमेशा चेहरे का ग्लो बना रहता है। यह गर्मी से बचाती है और बाहरी इंफेक्शन से दूर रखती है।
Published on:
10 Jun 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
