15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल का वाट्सएप ग्रुप, तीनों बेटियों के कर दिए पीले हाथ

वाट्सएप पर बने एक ग्रुप ने अनूठा कार्य कर दिखाया है। इस ग्रुप ने समाज के तीन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का विवाह आयोजित किया।

2 min read
Google source verification
कमाल का वाट्सएप ग्रुप, तीनों बेटियों के कर दिए पीले हाथ

कमाल का वाट्सएप ग्रुप, तीनों बेटियों के कर दिए पीले हाथ

खरगोन. वाट्सएप पर बने एक ग्रुप ने अनूठा कार्य कर दिखाया है। इस ग्रुप ने समाज के तीन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का विवाह आयोजित किया। खास बात यह रही कि गणेश पूजा, मंडप से लेकर कन्यादान तमाम व्यवस्थाएं ग्रुप के सदस्यों ने जुटाई। यही नहीं विवाह की रस्मों में भी पालक बनकर शामिल हुए। बुधवार को वृक्षतीर्थ मेहरजा में यह मांगलिक आयोजन हुआ।

नार्मदीय ब्राह्मण समाज के ग्रुप नार्मदीय कन्यादान परिवार के सदस्य पंकज भटोरे बताते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए ग्रुप बनाया था। देखते ही देखते ग्रुप के सदस्यों ने आपसी सहमति से शादी की पूरी तैयारियां कर ली गई। ग्रुप के माध्यम से समाज की बेटियों के विवाह में सहयोग कर रहे हैं। ग्रुप में खरगोन, बड़वानी, अंजड़, मंडलेश्वर, महेश्वर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, गुजरात, धार, धामनोद, बड़वाह, सनावाद, सेंधवा, बमनाला, मनावर, बाकानेर आदि शहरों से 200 से अधिक सदस्य जुड़े है। विवाह के लिए वर-वधु पक्ष से कोई राशि नहीं ली गई। ग्रुप सदस्यों के सहयोग से कन्याओं के लिए लहंगा, साड़ियां, संसार बाल्टी, मंगलसूत्र, मोती, पायल, बिछिया, गंगाल सहित तमाम सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही विवाह में आने वाले वर-वधु व समाजजनों के लिए भोजन भी कराया। समारोह में मंदोरी की सोनू शर्मा का विवाह रजुर के वैभव बारचे, बड़वानी की काशी डोंगरे का विवाह ठनगांव के अभिषेक शर्मा और करही की श्वेता शर्मा का विवाह सपन शर्मा के साथ हुआ। मांगलिक आयोजन के लिए पिछले 3 महीनों से ग्रुपके सदस्य तैयारियां कर रहे थे। महिलाओं ने जहां कन्या पक्ष के संपर्क में रहकर उनको समय-समय पर रूपरेखा अनुसार कार्य संपन्न कराने में मदद की। वहीं अन्य साथियों ने भोजन, टेंट सहित अन्य व्यस्थाओं में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ेः फ्री में करें रामेश्वरम, कामाख्या, द्वारका, शिर्डी और पुरी की तीर्थयात्रा, ऐसे करें आवेदन

मंगलवार को गणेश पूजन, मां नर्मदा पूजन, नर्मदाष्टक पाठ व आरती की गई। रात्रि में संगीत निशा में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बुधवार को मंडप, बारात आगमन, प्रोसेशन के बाद दोपहर 12 बजे लग्न हुए। इसके बाद भोजन हुआ। भोजन में पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखते हुए पलाश के पत्तों से बने पत्तल दोनों का उपयोग किया गया।